मेला पर दोहे -नवीन कुमार तिवारी

मेला पर दोहे

मेला देखो घूमके,कितना रहता भीड़ ।

मानस रहते झूमते ,किसका कैसा नीड़ ।।1

खुले हाट बाजार में , बेच रहे सामान ।

साज बजे भोंपू सुने , बैठ  कहे श्रीमान ।।2

जमघट देखे  भागते ,उड़ने लगे गुबार ।

मीठा खारा खा रहे , मिलता खोया प्यार  ।।3

मेला ठेला घूमते , कटता किसका जेब  ।

मोहक नारी मचलती , बजते अब पाजेब ।।4

चूड़ी बिंदी देखते , सोचे नारी जात ।

चटपट झूले बैठती, मिलते ही ये सौगात ।।5

पूड़ी सब्जी छानते , बनते जो पकवान ।

सट्टा बाजी हो रही ,कर गये सावधान ।।6

नवीन कुमार तिवारी

Leave a Comment