नया संसार बसायेंगे
आओ यह संकल्प करें
नया संसार बसायेंगे ।
स्वर्ग धरती पर लायेंगे ।
जाति धर्म का भेद मिटाकर
एकता का रंग भरें।
हिन्दू मुस्लिम सिक्ख ईसाई
भाई भाई संग फिरें ।
मंदिर मस्जिद गुरू द्वारे पर
अलख जगायेंगे ।
नया संसार बसायेंगे
स्वर्ग धरती पर लायेंगे ।
नारी का सम्मान हो जग में
कोख में बेटी न मरे ।
आसमान को छूले बेटियाँ
अब नहीं वो किसी से ड़रे ।
आओ यह संकल्प करें
बेटियों को बचायेंगे ।
नया संसार बसायेंगे
स्वर्ग धरती पर लायेंगे ।
दीन दुखी को सबल बनायें
और सहारा बन जायें ।
बेबस कोई अब न रोये
कुटिया में भी दीप जलायें
यह संकल्प है नया साल में
रोटी भी मिल बाँट के खायेंगे ।
नया संसार बसायेंगे
स्वर्ग धरती पर लायेंगे।
स्वर्ग धरती पर लायेंगे ।
केवरा यदु “मीरा “
राजिम (छ॰ग