Blog

  • तुम ही हो माता पिता तुम्ही हो

    तुम ही हो माता पिता तुम्ही हो

    कविता संग्रह
    कविता संग्रह

    तुम ही हो माता पिता तुम्ही हो

    तुम ही बंधू , सखा तुम्ही हो

    तुम्ही हो साथी तुम ही सहारे

    कोई न अपना सिवाए तुम्हारे

    तुम्ही हो नैया तुम्ही खिवैया

    तुम ही हो बंधू सखा तुम्ही हो …

    जो खिल सके न वो फूल हम हैं

    तुम्हारे चरणों की धुल हम हैं

    दया की दृष्टि सदा ही रखना

    तुम ही हो बंधू सखा तुम ही हो…

  • जीवन विद्या प्रार्थना

    जीवन विद्या प्रार्थना

    कविता संग्रह
    कविता संग्रह

    वन्दना उनकी करें, जिनसे सुशोभित है धरा ।
    जिनसे है मानव का पथ, प्रकाश ज्योति से भरा ।।
    जिनसे दिशा हमको मिली, नित मानवीय मार्ग की ।
    पथ मिला निश्चित हमें थी, कामना जिस मार्ग की ।
    कृतज्ञता से सौम्यता की, नित्य आयी निरन्तरा ।
    जिनसे है मानव का पथ, प्रकाश ज्योति से भरा ॥
    जिनका है चिन्तन शुभ यही, कैसे हो मानव सुखमयी ?
    प्रेरणा से जिनकी है, मानव का जीवन सुखमयी ।।
    श्रद्धा समर्पित जिनसे आये, मानवीय परम्परा ।
    जिनसे है मानव का पथ, प्रकाश ज्योति से भरा ।।
    सबके सुख की कामना ले, रहती जिनकी प्रेरणा ।
    निकली जिनसे मानवीय पथ, हेतु निश्चित योजना ।।
    पूज्यता उत्त हेतु जिनसे, हो सुसज्जित हो बसुन्धरा ।
    जिनसे है मानव का पथ, प्रकाश ज्योति से भरा।

    प्रदीप पूरक
    गोविन्दपुर, बिजनौर

  • तू प्यार का सागर है (Tu Pyar Ka Sagar Hai)

    तू प्यार का सागर है (Tu Pyar Ka Sagar Hai)

    kavita
    sarv-dharm-prarthna

    तू प्यार का सागर है,
    तेरी एक बूँद के प्यासे हम ।
    लौटा जो दिया तूने,
    चले जायेंगे जहां से हम ।
    तू प्यार का सागर है..॥

    घायल मन का पागल पंछी,
    उड़ने को बेकरार ।
    पंख हैं कोमल, आँख है धुंदली,
    जाना है सागर पार ।
    अब तू ही इसे समझा,
    राह भूले थे कहाँ से हम ।
    तू प्यार का सागर है..॥

    इधर झूम के गाए जिन्दगी,
    उधर है मौत खड़ी ।
    कोई क्या जाने कहाँ है सीमा,
    उलझन आन पड़ी ।
    कानों में ज़रा कह दे,
    कि आएं कौन दिशा से हम ।
    तू प्यार का सागर है..॥

    तू प्यार का सागर है,
    तेरी एक बूँद के प्यासे हम ।
    लौटा जो दिया तूने,
    चले जायेंगे जहां से हम ।
    तू प्यार का सागर है..॥

  • वैष्णव जन तो तेने कहिये

    वैष्णव जन तो तेने कहिये

    कविता संग्रह
    कविता संग्रह

    जे पीड परायी जाणे रे ।

    पर दुःखे उपकार करे तो ये,

    मन अभिमान न आणे रे ॥

    ॥ वैष्णव जन तो तेने कहिये..॥

    सकल लोकमां सहुने वंदे,

    निंदा न करे केनी रे ।

    वाच काछ मन निश्चळ राखे,

    धन धन जननी तेनी रे ॥

    ॥ वैष्णव जन तो तेने कहिये..॥

    समदृष्टि ने तृष्णा त्यागी,

    परस्त्री जेने मात रे ।

    जिह्वा थकी असत्य न बोले,

    परधन नव झाले हाथ रे ॥

    ॥ वैष्णव जन तो तेने कहिये..॥

    मोह माया व्यापे नहि जेने,

    दृढ़ वैराग्य जेना मनमां रे ।

    रामनाम शुं ताली रे लागी,

    सकल तीरथ तेना तनमां रे ॥

    ॥ वैष्णव जन तो तेने कहिये..॥

    वणलोभी ने कपटरहित छे,

    काम क्रोध निवार्या रे ।

    भणे नरसैयॊ तेनुं दरसन करतां,

    कुल एकोतेर तार्या रे ॥

    ॥ वैष्णव जन तो तेने कहिये..॥

    वैष्णव जन तो तेने कहिये,

    जे पीड परायी जाणे रे ।

    पर दुःखे उपकार करे तो ये,

    मन अभिमान न आणे रे ॥

    लेखक: नरसी मेहता / नर्सी मेहता / नर्सी भगत

  • दया कर दान भक्ति का ( Daya kar daan bhakti ka -SCOUT SONG)

    दया कर दान भक्ति का ( Daya kar daan bhakti ka -SCOUT SONG)

    कृष्ण
    कृष्ण

    दया कर दान भक्ति का , हमें परमात्मा देना।

    दया करना हमारी आत्मा में शुद्धता देना।

    हमारे ध्यान में आओ , प्रभु आँखों मे बस जाओ।

    अंधेरे दिल मे आकर के , परम् ज्योति जगा देना।

    दया कर ………………………………………।

    हमारा कर्म हो सेवा , हमारा धर्म हो सेवा ।

    सदा ईमान हो सेवा , व सेवक चर बना देना ।

    दया कर ………………………………………।

    बहा दो प्रेम की गंगा , दिलों में प्रेम का सागर ।

    हमें आपस में मिलजुल कर , प्रभु रहना सिख देना।

    दया कर ………………………………………।

    वतन के वास्ते जीना , वतन के वास्ते मरना ।

    वतन पर जां फिदा करना , प्रभु हमको सिखा देना ।

    दया कर ………………………………………।