विद्यार्थी की व्यथा

विद्यार्थी की व्यथा कविता संग्रह सूनी है गलियाँ।सूनी नजरियाँ।किसके संग खेलूँ मैं आँखमिचौलियाँ।न दिखे कोई सखा न सहेलियाँ ,शाला में भी लग गयी कुन्डियाँ,कहाँ गई शाबाशी की थपकियाँ,अब न बताते कोई मेरी गलतियाँ ,तरस रही है मेरी अखियाँ,कब खुलेंगी मेरी शाला की कुन्डियाँ।प्रातः...

हिन्दी वर्णमाला पर कविता

हिन्दी वर्णमाला पर कविता ================= अ से अनार ,आ से आम , पढ़ लिख कर करना है नाम। इ से इमली , ई से ईख , पहले भइया इनको सीख । उ से उल्लू ,ऊ से ऊन, हम सबको पढ़ने की धुन । ऋ से ऋषि की आ गई बारी, पढ़नी है किताबें सारी। ए से एडी , ऐ से ऐनक , पढ़ने से जीवन में रौनक । ओ से...

साक्षरता का अर्थ बताती कविता

प्रस्तुत हिंदी कविता का शीर्षक साक्षरता है जो कि साक्षरता का अर्थ बताती कविता हैं साक्षरता का अर्थ बताती कविता कविता संग्रह ‘साक्षरता ‘ जैसा अक्षर नहीं,जिसका क्षरण सम्भव नहींसा से बना सामंजस्य,क्ष से मिले क्षमतार से करते रचनाता से तारतम्यता।जिसने वरण किया...

मैं गुलाब हूँ

मैं गुलाब हूँ मैं गुलाब हूं खूबसूरती में बेमिसाल हूं थोड़ा नाजुक और कमजोर हूं छूते ही बिखर जाती हूं फैल जाती है मेरी पंखुड़ियां ऐसा लगता है पलाश हूं उन पंखुड़ियों को मैं समेटती हूं कांटों की चुभन की परवाह नहीं करती हूं बढ़ती जाती हूं जीवन में आगे टकराने को नदियों की...
धरा की आह पर कविता

धरा की आह पर कविता

धरा की आह पर कविता न कभी सुनने की थी चाह,फिर भी मैंने सुनी है आह।कभी कर्कश आवाजें करती थी टहनियाँ,कह रही है अनकही कहानियाँ,कभी हवाओं के झोंके से मचलती थी मेरी सहेलियाँ,अब खड़ी है फैलाकर झोलियाँ,अब न कटे हमारे साथी और न सखियाँ। न कभी सुनने की थी चाह,फिर भी मैंने सुनी...