रक्तदान महादान / अमिता गुप्ता

विश्व रक्तदान दिवस हर वर्ष 14 जून को मनाया जाता है विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा इस दिन को रक्तदान दिवस के रूप में घोषित किया गया है। 

रक्तदान महादान /अमिता गुप्ता

रक्तदान महादान / अमिता गुप्ता


(विश्व रक्तदाता दिवस)

रक्तदान है महादान
निष्प्राण को दे जीवनदान,
इससे होता जनकल्याण
मानव तू बना अपनी पहचान।

रक्तदान साबित होता,
निस्सहाय को वरदान,
रक्त की एक एक बूंद
टूटती सांसों को दे नव प्राण।

तोड़ो मिथक तोड़ो भरम,
रक्तदान की असली कीमत जान,
रक्त तंत्र यह शुद्ध करें,
सेहत को पहुंचाएं ना नुकसान।।


–✍️ अमिता गुप्ता
कानपुर,उत्तर प्रदेश

0 thoughts on “रक्तदान महादान / अमिता गुप्ता”

  1. रक्त की एक बूंद
    टूटती सांसों को दे नव प्राण ….. सुंदर रचना👍

Leave a Comment