तू ही राम है तू रहीम है (Tu hi Ram hai Tu Rahim Hai)
तू ही राम है तू रहीम है, तू करीम कृष्ण खुदा हुआ।
तू ही राम है तू रहीम है, तू करीम कृष्ण खुदा हुआ।
तू ही वाहे गुरु तू यीशु मसीह, हर नाम में तू समा रहा।
तू ही राम है तू रहीम है, तू करीम कृष्ण खुदा हुआ।
तू ही वाहे गुरु तू यीशु मसीह, हर नाम में तू समा रहा।
तू ही राम है………………
तेरी जात पात कुरान में, तेरा दरस वेद पुराण में
तेरी जात पात कुरान में, तेरा दरस वेद पुराण में
गुरु ग्रंथ जी के बखान में, गुरु ग्रंथ जी के बखान में
तू प्रकाश अपना दिखा रहा।
अरदास है कहीं कीर्तन, कहीं राम धुन कहीं आवहन।
अरदास है कहीं कीर्तन , कहीं राम धुन कहीं आवहन।
विधि वेद का है ये सब रचन, विधि वेद का है यह सब रचन
तेरा भक्त तुझको बुला रहा।
तू ही राम है तू रहीम है, तू करीम कृष्ण खुदा हुआ
तू ही राम है……………….
विधि वेश जात के नामों से, हमें मुक्त कर दो परम पिता
विधि वैश जात के नाम से, हमें मुक्त कर दो परम पिता
तुझे देख पाए सभी में हम, तुझे देख पाए सभी में हम।
तुझे ध्या सके हम सभी जगह।
तू ही राम है तू रहीम है, तू करीम कृष्ण खुदा हुआ
तू ही राम है l
तू ही ध्यान में , तू ही ज्ञान में ,तू ही प्राणियों के प्राण में
कहीं आसुओं में बहा तू ही , कहीं फूल बन के खिला हुआ
तू ही राम है तू रहीम है , तू करीम, कृष्ण,खुदा हुआ
तू ही वाहे गुरु, तू ईशू मसीह,
हर नाम में, तू समा रहा ।
तेरे गुण नहीं हम गा सके, तुझे कैसे मन में ध्यान सके
तेरे गुण नहीं हम गा सके, तुझे कैसे मन में ध्यान सके।
है दुआ यही तुझे पा सके, है दुआ यही तुझे पा सके।
तेरे दर पर सर यह झुका हुआ
तू ही राम है तू रहीम है, तू करीम कृष्ण खुदा हुआ
तू ही वाहे गुरु तू यीशु मसीह ,
हर नाम में तू समा रहा
तू ही राम है तू रहीम है, तू करीम कृष्ण खुदा हुआ
तू ही वाहे गुरु तू यीशु मसीह, हर नाम में तू समा रहा
तू ही राम है.. तू ही राम है…. तू ही राम है…