गुरुवर – सुकमोती चौहान रुचि

महर्षि वेद व्यासजी का जन्म आषाढ़ शुक्ल पूर्णिमा को ही हुआ था, इसलिए भारत के सब लोग इस पूर्णिमा को गुरु पूर्णिमा के रूप में मनाते हैं। जैसे ज्ञान सागर के रचयिता व्यास जी जैसे विद्वान् और ज्ञानी कहाँ मिलते हैं। व्यास जी ने उस युग में इन पवित्र वेदों की रचना की जब शिक्षा के नाम पर देश शून्य ही था। गुरु के रूप में उन्होंने संसार को जो ज्ञान दिया वह दिव्य है। उन्होंने ही वेदों का ‘ऋग्वेद, यजुर्वेद, सामवेद और अथर्ववेद’ के रूप में विधिवत् वर्गीकरण किया। ये वेद हमारी संस्कृति की अमूल्य धरोहर हैं

कविता संग्रह
कविता संग्रह

गुरुवर

गुरु है आदरणीय , दूर करता अंधेरा ।
पाकर ज्ञान प्रकाश , सफल है जीवन मेरा ।।
सद् गुरु खेवनहार , कीजिए सदैव आदर ।
कच्ची मिट्टी खण्ड , बनाया जिसने गागर ।।
गुरु के चरणों में अमृत , महिमा अपरंपार है ।
भवसागर उद्धार का , गुरु ही तो पतवार है ।।

शिक्षक ईश्वर रूप, ज्ञान का होता दाता।
नेक दिखाये मार्ग, जोड़िए इनसे नाता।।
इनसे लेकर सीख, निरंतर आगे बढ़ना।
पाकर ज्ञान प्रकाश, सदा ऊँचाई चढ़ना।।
शिक्षक ही आधार है, इस समाज में ज्ञान का।
निखारता चुन चुन सदा, सारे गुण इंसान का।।

शिक्षार्थी हैं रिक्त , भरा गागर गुरु होता ।
पाये जो सानिध्य , लगे भाग्योदय गोता ।।
सब कुछ देता गुरू , पास जो उसके रहता ।
फिर भी होत न रिक्त , पात्र उतना ही भरता ।।
उदारता गुरु की महा , उसकी सीमा है नहीं ।
रुचि करती है नित नमन , चाहे हों गुरुवर कहीं ।।

सुकमोती चौहान रुचि

Leave a Comment