मैं सो जाऊं – बाल कविता

बाल गीत

प्यारे प्यारे सपनों की दुनिया में, मैं खो जाऊं।
चंदन के पलने में मुझे झुलाओ, मैं सो जाऊं।

ममता का आंचल ओढ़ कर, तेरा राजा बेटा,
सुकून भरी नींद में मुझे सुलाओ, मैं सो जाऊं।

परियों की दुनिया की सैर, करनी है सपने में,
चंदा तारे सब मुझे खिलाएं, मैं सो जाऊं।

मम्मी मेरी सबसे प्यारी, पापा भी प्यारे प्यारे हैं।
हम सब बच्चे मम्मी पापा की, आंखों के तारे हैं।

डांट लगाते वो हमें, जब हम शैतानी करते हैं।
प्यार से गोद में खिलाते, अच्छे बच्चे बन जाते हैं।

मुश्किल में कहते मत घबराना, साथ हम तेरे हैं।
सबसे ज्यादा प्यार हमें करते, मम्मी पापा मेरे हैं।

अक्षत सक्सेना ( 9 वर्ष)

Leave a Comment