शाकाहार से वास्ता/ खेमू पाराशर

Vegetable Vegan Fruit

शाकाहार से वास्ता

स्वाद का नहीं सवाल स्वास्थ्य का है बवाल
शाकाहार देता मनुष्य को लंबा जीवन काल
बनो सिर्फ शाकाहार के दलाल
खुशी से खाइए रोटी-दाल
बनेगा जिंदगी में एक खूबसूरत जाल

मत बनो अब इतने अंग्रेज
मांसाहार से करो परहेज
शादी में दीजिए सिर्फ शाकाहार का दहेज
शाकाहार से चमकता चेहरे पर तेज
इस बात को रख लीजिए सहेज

जिसने शाकाहार को अपनाया
उसने जीवन में बहुत अच्छा निर्णय लिया
क्योंकि इससे बन जाती विशिष्ट क्रिया
जो बिखेरती जीवन में तमाम खुशियाँ
भले थाली में हो सिर्फ दलिया

खेमू पाराशर
भरतपुर, राजस्थान