दिल एक मंदिर / पद्म मुख पंडा

दिल एक मंदिर

दिल एक मंदिर / पद्म मुख पंडा

मंदिरों में, अगर, भगवान रहा होता
हर कोई भक्त, बहुत धनवान, रहा होता!

गरीबी में, जिंदगी, यूँ नहीं गुजरती,
मजे में, हर कोई इन्सान ,रहा होता!

सच्चाई की, न उड़ती ,यूँ धज्जियां,
झूठ से, न कोई भी, परेशान रहा होता!

न्याय, न गिडगिडाता ,कभी न्यायालय में,
शिकंजे में, हर कोई, बेईमान रहा होता!

सदाचारी को ,न मिलती, सजा कभी,
अपराधी, न कभी ,सीना तान रहा होता!

ढोंग और पाखंड के, ये सब अड्डे हैं!
काश, किसी गरीब का, मकान रहा होता !

पद्ममुख पंडा
ग्राम महा पल्ली पोस्ट लोइंग जिला रायगढ़
छत्तीसगढ़ 496001