अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर दोहे

अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर दोहे

नारी से है सुख  मिला, नारी से सम्मान।
बिन नारी घर घर नही, लगता है सुनसान ।।1

नारी को सम्मान दो, नारी मात समान ।
नारी से घर स्वर्ग है, सब पर देती जान ।।2

बिन घरनी के घर नहीं, बिना पुरुष परिवार ।
स्त्री पुरुष का साथ रहे, जीवन देत सवार ।।3

सुख दुःख की है संगिनी, देती प्यार दुलार ।
नारी घर की मान है, सुखी रहे परिवार ।।4

महिला विश्व दिवस मना, सभी होत खुशहाल ।
देते सभी बधाइयां, नारी होत निहाल ।।5

डॉ. अर्चना दुबे ‘रीत’

Leave a Comment