धूप की ओट में बैठा क्षितिज

धूप की ओट में बैठा क्षितिज

रवि-रश्मियाँ-रजत-धवल
पसरीं वर्षान्त की दुपहरी
मैना की चिंचिंयाँ-चिंयाँ से
शहर न लगता था शहरी
वहीं महाविद्यालय-प्रांगण में
प्राध्यापकों की बसी सभा थी
किंतु परे ‘वह’ एक-अकेला
छांव पकड़ना सीख रहा था !

धूप की ओट में बैठा ‘क्षितिज’
ख़ुद के भीतर जाना सीख रहा था !!

मधु-गीत लिये , मधु-रंग लिये
दिये वर्ष ने कई प्रीति-प्रस्ताव
पीछे वैभव-सुख छूटा जाता था
किंतु न मोड़ा ‘उसने’ जीवन-प्रवाह
जहाँ जाना उसे था, ‘वह’ चले चला..
नित-नित आगे बढ़ना सीख रहा था !

सम्बंधित रचनाएँ

धूप की ओट में बैठा ‘क्षितिज’
ख़ुद के भीतर जाना सीख रहा था !!

कितने पराये यहाँ अपनों के वेश में
कितने अजनबियों का साथ मिला
प्रतिक्षण घात मिला , संघात मिला
विश्वासों को रह-रह आघात मिला
हर चोट, हर धोखे से संभलता ‘वह’
चेहरों के मुखौटे गिनना सीख रहा था !

धूप की ओट में बैठा ‘क्षितिज’
ख़ुद के भीतर जाना सीख रहा था !!


*-@निमाई प्रधान’क्षितिज’*
    रायगढ़,छत्तीसगढ़
     31/12/2018

You might also like