आतंकवाद विरोधी दिवस पर कविता – एकता गुप्ता

21 मई, 1991 को तमिलनाडु के श्रीपेरंबदूर में पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की हत्या कर दी गई थी। उनकी हत्या के बाद ही 21 मई को आतंकवाद विरोधी दिवस के तौर पर मनाने का फैसला किया गया। इस दिन हर सरकारी कार्यालयों, सरकारी उपक्रमों और अन्य सरकारी संस्थानों में आतंकवाद विरोधी शपथ दिलाई जाती है।

कविता संग्रह
कविता संग्रह

आतंकवाद विरोधी दिवस पर कविता -मत फैलाओ आतंकवाद

हर देश का खतरा है आतंकवाद
बनकर जिहादी विद्रोही
फैला रहे हैं अतिवाद ।
अपना कर हिंसा का पाठ
कर रहे अंधाधुंध अपराध ।
मासूमों को कर रहे अनाथ
करते रहते हिंसा
डर से गुजरती रात।।


हिंसा की धमकी देकर
फैलाते धर्मनिरपेक्ष का जातिवाद
हर देश का खतरा आतंकवाद
कभी मजहब पर लड़ते
कहीं पर भी हिंसा करते
दिन-रात निर्मम हत्याएं करते
कुकृत्यों में हाथ भी न कांपतें
कहीं दुहाई राष्ट्रवाद की
कहीं फैलाते अलगाववाद
हर देश का खतरा है आतंकवाद ।।


अपराधी कट्टरपंथी छोड़ो
आतंकवाद से मुंह मोड़ो
मत करो अब और अनैतिक कृत्य
अपराध छोड़ मानवता से नाता जोड़ो
मिल कर दें आतंकवाद को जवाब
हर देश का खतरा है आतंकवाद ।।


आतंकवाद विरोधी दिवस है आज
आतंक छोड़ मानवता के करे काज
देश की सुरक्षा को बढ़ायें हाथ
एकता चाहती आप सबका साथ
आतंक को मिटाकर
करे स्थापित “सौहार्द राज “
मिट जाए हर कोने से आतंकवाद ।

एकता गुप्ता ‘ काव्या ‘
उन्नाव उत्तर प्रदेश

कविता बहार

"कविता बहार" हिंदी कविता का लिखित संग्रह [ Collection of Hindi poems] है। जिसे भावी पीढ़ियों के लिए अमूल्य निधि के रूप में संजोया जा रहा है। कवियों के नाम, प्रतिष्ठा बनाये रखने के लिए कविता बहार प्रतिबद्ध है।

This Post Has 0 Comments

  1. Ankit

    Nice one, keep it up
    Thanks for sharing….

  2. Raunak Srivastava

    Bhut achi rachna hai apki

  3. Ankita

    Excellent poem

  4. Jyoti

    Nice

  5. Ekta gupta

    Kaash aisa ho ske
    Very nice…

  6. Ashish

    Very nice

  7. Ankita

    Sundar rachna👍👍

  8. Garima Gupta

    अति सुन्दर रचना 🙏

Leave a Reply