अलि पर कविता

अलि पर कविता

अलि पुष्प के पराग से,लेता है रससार।
पुष्प पुष्प पर बैठता , करे सदा गुंजार।।


अलि करता मधुमास में,फूलों का रसपान।
कोयल मीठा गात है ,करती है गुण गान।।


कली कली में बैठता,अलि करता मधुपान।
मस्त मगन हो घूमता,गुन गुन करता गान।।


अलि बैठा है डाल पर,ग्रहण करे मकरंद।
नेह लुटाता फूल पर ,होय कमल में बंद।।


डाली डाली बैठता, अलि है चित्त चकोर।
पीकर रस मदमस्त हो,करता है फिर शोर।।

©डॉ एन के सेठी

कविता बहार

"कविता बहार" हिंदी कविता का लिखित संग्रह [ Collection of Hindi poems] है। जिसे भावी पीढ़ियों के लिए अमूल्य निधि के रूप में संजोया जा रहा है। कवियों के नाम, प्रतिष्ठा बनाये रखने के लिए कविता बहार प्रतिबद्ध है।

Leave a Reply