बेटी नर्सिंग कहलाती है- किशनू झा तूफान

इंटरनेशनल काउंसिल ऑफ नर्सेस (नर्स लोगन के अंतर्राष्ट्रीय समीति) एह दिवस के 1965 से हर साल मनावेले। जनवरी 1974, से एकरा के मनावे के दिन 12 मई के चुनल गइल जवन की फ्लोरेंस नाइटेंगल के जन्म दिवस हवे। फ्लोरेंस नाइटेंगल के आधुनिक नर्सिंग के संस्थापक मानल जाला।

nars

बेटी नर्सिंग कहलाती है-  किशनू झा तूफान


देखभाल को सदा मरीजों के,
घर -घर तक जाती है।
फ्लोरेंस की वह पावन ,
बेटी नर्सिंग कहलाती।



उपयोग सदा ही करती है ,
वह शारीरिक विज्ञान का।
देखभाल में ध्यान रखे वह,
रोगी के सम्मान का।
कितनी मेहनत संघर्षो से,
एक नर्स बन पाती है
फ्लोरेंस की वह पावन,
बेटी नर्सिंग कहलाती है


सदा बचाती है रोगी को,
दुख ,दर्दो ,बीमारी से ।
भेदभाव को नहीं करे वह,
नर रोगीऔर नारी से।
देख बुलंदी को नर्सों की,
बीमारी डर जाती है।
फ्लोरेंस की वह पावन,
बेटी नर्सिंग कहलाती है।



देती शिक्षा और सुरक्षा,
बीमारी से बचने की।
कला नर्स को आती है,
रोगी का जीवन रचने की।
असहाय मरीजों की केवल,
परिचायक ही तो साथी है।
फ्लोरेंस की वह पावन,
बेटी नर्सिंग कहलाती है।


देखभाल का जिसके अंदर,
एक अनोखा ग्यान है।
बीमारो के लिए नर्स तो,
धरती पर भगवान है।
दीपक है यदि अस्पताल तो,
नर्स ही उसकी बाती है।
फ्लोरेंस की वह पावन,
बेटी नर्सिंग कहलाती है।


किशनू झा तूफान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *