निरोगी जीवन का मंत्र शाकाहार/ सुशी सक्सेना

निरोगी जीवन का मंत्र शाकाहार/ सुशी सक्सेना

निरोगी जीवन का बस एक ही है मंत्र
शाकाहार आहार ही है सबसे बड़ा यंत्र

शाकाहारी भोजन खाओ, मानव कहलाओ
शुद्ध सात्विक भोजन से अनमोल सेहत पाओ

शाकाहार में भरे पड़े हैं पोषक तत्व अनेक
शाकाहार से मिलते संस्कार और विवेक

मैं शाकाहारी हूं, है गर्व मुझे इस बात का
अन्न का महत्व बताए, कंद मूल पात का

ऐ साहिब, दुनिया में फैलाओ बस यही विचार
सुंदर मन बनाए शाकाहार सर्वोत्तम आहार।

सुशी सक्सेना इंदौर मध्यप्रदेश

कविता बहार

"कविता बहार" हिंदी कविता का लिखित संग्रह [ Collection of Hindi poems] है। जिसे भावी पीढ़ियों के लिए अमूल्य निधि के रूप में संजोया जा रहा है। कवियों के नाम, प्रतिष्ठा बनाये रखने के लिए कविता बहार प्रतिबद्ध है।