चुन्नू-मुन्नू दोनों भाई

चुन्नू-मुन्नू दोनों भाई

बाल कविता
बाल कविता



चुन्नु मुन्नु दोनों भाई,
रसगुल्ले पर हुई लड़ाई।
चुन्नू बोला मैं भी लूँगा
मुन्नू बोला मैं भी लूँगा।
इतने में ही दीदी आई,
दीदी ने दो चपत लगाई।
ऐसा झगड़ा कभी करना,
दोनों मिलकर प्रेम से रहना।

Leave a Comment