हाइकु मंजूषा-पद्म मुख पंडा स्वार्थी

हाइकु मंजूषा

हाइकु

1
चल रही है
चुनावी हलचल
प्रजा से छल

2

भरोसा टूटा
किसे करें भरोसा
सबने लूटा

3

शासन तंत्र
बदलेगी जनता
हक बनता

4

धन लोलूप
नेता हो गए सब
अब विद्रूप

5

मंडरा रहा
भविष्य का खतरा
चुनौती भरा

6

खल चरित्र
जीवन रंगमंच
न रहे मित्र

7

प्यासी वसुधा
जो शान्त करती है
सबकी क्षुधा

8

नदी बनाओ
जल संरक्षण का
वादा निभाओ

9

गरीब लोग
निहारते गगन
नोट बरसे

10

आर्थिक मंदी
किसकी विफलता
दुःखी जनता.

11

विरासत में

जो हासिल है हमें
उच्च संस्कार

12

यह गरिमा
रखें संभालकर
बनें उदार!

13

आज जरूरी
प्रेम पुनर्स्थापना
उमड़े प्यार!

14

हंसी ख़ुशी से
जीने का तो सबको
है अधिकार!

15

बिक रहे हैं
देश के धरोहर
खबरदार!

16

मैं हूं देहाती
छल छद्म रचना
है नहीं आती

17

देहात चलें
लोगों से करें हम
मन की बात

18

होने वाले हैं
पंचायत चुनाव
न हो तनाव

19

प्रतिनिधित्व
रुपयों की कमाई
साफ़ व्यक्तित्व

20

किस तरह
पटरी पर आए
बाज़ार दर

21

जनता चाहे
सुखद अहसास
पूर्ण विकास

22

बन्धु भावना
पुनः हो स्थापित तो
देश हित में

23

हे प्रभाकर
तिमिर विनाशक
रहो प्रखर

25

गगन पर
छाए हुए बादल
छू दिवाकर

26

नभ के तारे
बिखेरते सुगन्ध
कितने प्यारे

27

पूर्णिमा रात
कितनी मो द म यी
निशा की बात

28

प्रेमी युगल
आनन्द सराबोर
हसीन पल

29

आ गई सर्दी
बदला है मौसम
खुश कर दी

30

प्रिय वचन
सुनकर प्रसन्न
सबका मन

पद्म मुख पंडा स्वार्थी

कविता बहार

"कविता बहार" हिंदी कविता का लिखित संग्रह [ Collection of Hindi poems] है। जिसे भावी पीढ़ियों के लिए अमूल्य निधि के रूप में संजोया जा रहा है। कवियों के नाम, प्रतिष्ठा बनाये रखने के लिए कविता बहार प्रतिबद्ध है।

Leave a Reply