हास्य कविता-शादी की सालगिरह
आते ही शादी की सालगिरह
पत्नी जी मुस्काई
कहने लगी
मेरे हमसफर आपको बधाई
पति महोदय बधाई पाकर
सर खुजाने लगे
झंडू बाम सर में लगाने लगे
पत्नी बोली
ख़ुशी के दिन आपको भला
क्या हो जाता है
बधाई देने पर
सर दर्द उमड़ आता है
पति बोले-
अरे भाग्यवान
शादी के लिए
मुश्किल से धन जुटाया था
बैंड बाजे बाराती में
धन लुटाया था
कर्ज का बोझ अभी तक
उतार नहीं पाया हूँ
तेरे लिए सबकुछ ख़रीदा
मेरे लिए एक पतलून तक
नहीं ले पाया हूँ
कभी जन्म दिन
कभी करवाचौध
कभी त्यौहार आ जाते हैं
तू क्या जाने
सारे पैसे खर्च हो जाते हैं
जीवन संगनी जी
शादी की साल गिरह की
तारीख बता रही हो
प्यार कम
ख्वाइश ज्यादा बता रही हो
तुम ही बताओ
महंगाई के जमाने में
सालगिरह को हम कैसे बनाएंगे
तुम्हे चाहिए नई साड़ी
हम तो झंडू बाम ही लगाएंगे
राजकिशोर धिरही
तिलई,जाँजगीर छत्तीसगढ़