हिंदी संग्रह कविता-हमारे प्यारे हिन्दुस्तान

हमारे प्यारे हिन्दुस्तान


हमारे प्यारे हिन्दुस्थान, हमारे भारतवर्ष महान ॥
जननी तू जन्मभूमि है, तू जीवन तू प्राण ।
तू सर्वस्व शूरवीरों का, जगती का अभिमान ॥ हमारे प्यारे


उष्ण रक्त अगणित अरियों का, बार-बार कर पान।
चमकी है कितने युद्धों में, तेरी तीक्ष्ण कृपाण ॥ हमारे प्यारे


जौहर की ज्वाला में जिनकी, थी अक्षय मुस्कान।
धन्य वीर बालाएँ तेरी, धन्य-धन्य बलिदान॥ हमारे प्यारे


तेरी गौरवमयी गोद का रखने को सम्मान।
करते रहे सपूत निछावर, हँसते-हँसते प्राण। हमारे प्यारे


जब तक जीवित हैं हम, तेरी वीर-व्रती सन्तान।
ऊँचा मस्तक अजर-अमर है, तेरा राष्ट्र निशान।


हमारे प्यारे हिन्दुस्तान, हमारे भारतवर्ष महान॥

Leave a Comment