वन दुर्दशा पर हिंदी कविता

वन दुर्दशा पर हिंदी कविता

poem on trees
poem on trees

अब ना वो वन है
ना वन की स्निग्ध छाया
जहाँ बैठकर विक्रांत मन
शांत हो जाता था
जहाँ वन्य जीव करती थी अटखेलियाँ
जहाँ हिरनों का झुण्ड भरती थी चौकड़ियाँ
वन के नाम पर बचा है
मिलों दूर खड़ा अकेला पेड़
कुछ पेड़ों के कटे अवशेष
या झाड़ियों का झुरमुट
जो अपनी दशा पर है उदास
बड़ी चिंतनीय बात है
वनों की उजड़ती बिसात है
वन को काट
चढ़ रहे हैं
विकास की सीढ़ी
बड़ी बड़ी ईमारतों पर
वन की तस्वीर टंगा ही
देख पाएगी भावी पीढ़ी
साल ,सागौन ,खैर हो गए हैं दुर्लभ
शुद्ध प्राण वायु भी नहीं है सुलभ


सुकमोती चौहान रुचि
ग्रा/पो -बिछिया(सा),तह -बसना जि – महासमुन्द ,छ.ग.

Leave a Comment