कुछ पल तुम्हारे साथ
कुछ पल तुम्हारे साथ,
बीते लम्हें मेरे साथ,
उन यादों को सुन्दर रूपहले,
आंचल में समेट कर,
चारों तरफ से उसे ओढ़ लेती हूं,
और महफूस-महसूस, करती हूं।
कितनी बातें तुम्हारे साथ,
कितनी यादें तुम्हारे साथ,
उन यादों में लड़ना झगड़ना,
और खुद से ही शरमा जाना।
कितनी मीठी बातें तुम्हारी,
कितनी यादें प्यार भरी ,
गुनगुनी धूप सी अलसाई सी,
वहां से हटना ही नहीं चाहती,
आंगन से कमरों तक,
कमरों से गलियारों तक,
पता नहीं कितनी यादें,
मेरे हाथों को मजबूती से ,
पकड़ रखा है।हर मौसम में ,
तुमने साथ दिया,
मैंने भी सामना किया है,
तुमने कहां मैं सिर्फ़ तुम्हारा हूं,
तुम्हारा ही रहूंगा,
बस उस दिन से सारे वो ,
लम्हे मेरे पास सुरक्षित हैं।
कुछ पल….
श्रीमती पूनम दुबे अम्बिकापुर छत्तीसगढ़