श्री नेल्सन मंडेला जी का गुणगान

श्री नेल्सन मंडेला जी का गुणगान

kavita

अश्वेत प्रथा को कर नष्ट जग में मचा दिया हल-चल,
मंडेला जी को गोरों ने कर दिया देश से बेदखल।
बदला समय बदले लोग पर न बदले नेल्सन मंडेला,
अश्वेतों के हक के लिए जेल में रह गए 27 साल अकेला।
अदम्य साहस – अश्वेत क्रान्ति के कारण बन गए महान,
मैं लेखन से कर रहा हूँ,श्री नेल्सन मंडेला जी का गुणगान।

लाकर क्रांति बदल दिया रंगभेद का आँधी,
सभी लोग कहते हैं इन्हें अफ्रीकन गांधी।
अश्वेत क्रान्ति की सफलता से मिला इनको “भारत रत्न” सम्मान,
मैं लेखन से कर रहा हूँ, श्री नेल्सन मंडेला जी का गुणगान।

हर तरफ था अत्याचार – जुर्म का बसेरा,
हमेशा अश्वेत लोगों पर रहता दुःख का अंधेरा।
कोई जुल्म कितना सहे और कितना सहे अपमान,
बेसहारों के आजादी के लिए कर दिया अपना जीवन कुर्बान।
लेकर प्रेरणा महात्मा गांधी से बन गए महान इंसान,
मै लेखन से कर रहा हूँ, श्री नेल्सन मंडेला जी का गुणगान।

अन्याय पर न्याय का हो गया जीत,
दुःखी – अश्वेतों ने गाया स्वतंत्रता का गीत।
मंडेला के अथक प्रयास से आयी मायूस चेहरों पर मुस्कान,
मैं लेखन से कर रहा हूँ, श्री नेल्सन मंडेला जी का गुणगान,

रहकर कारावास में लोगों को स्वरचित कविता सुनाते,
दुःखी – बेसहारा लोगों के मन से उदासीनता को भगाते।
क्रान्ति से बदल दिया इतिहास देख विश्व के लोग हैं हैरान,
मैं लेखन से कर रहा हूँ, श्री नेल्सन मंडेला जी का गुणगान।

संसार में अब नहीं होता कहीं भी अश्वेतों पर अत्याचार – तिरस्कार,
सम्मान में मंडेला जी को मिला पारितोषिक और नोबेल पुरस्कार।
क्रान्तिकारी मंडेला जी के कारण गौरवान्वित हो उठा जमीन और आसमान,
मै लेखन से कर रहा हूँ, श्री नेल्सन मंडेला जी का गुणगान।

अकिल खान रायगढ़ जिला – रायगढ़ (छ. ग.) पिन – 496440.

You might also like