चलो चले खेल खेलें
दुनिया को रंग दे खेल के रंगों से ;
चलो चलें खेल खेले , चलो चलें खेल खेले ।
मिलकर हम सब खेल खेले ।
छोटे से मैदान से अपने आप को निकालकर ,
ओलपिंक मे अपना नाम बना ले,
वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम करने की तैयारी कर ले,
चलो चलें खेल खेले ।।
अपनी इस छोटी सी पहचान को ,
दुनिया के सामने रखकर,
तैयारी जीत की कर ले,
चलो चलें खेल खेले ।।
कबड्डी के मैदान में अंतिम खिलाड़ी ,
बचने पर भी अपनी टीम को जीता दे;
ऐसी तैयारी कर ले ,
चलो चलें खेल खेले ।।
सबकी आशाओ से ज्यादा ,
दुनिया वालों को अपने ;
देश का राष्ट्रगान सुना दे ,
ऐसा निर्णय कर ले ,
चलो चलें खेल खेले ।।
क्रिकेट, फुटबाॅल, हाॅकी,टेनिस ,
आदि खेलो का मार्गदर्शन कर ले ;
मेजर ध्यान चंद्र खेल रत्न पुरस्कार पा ले,
चलो चलें खेल खेले ॥
चलो चलें खेल खेले ॥
रबिना विश्वकर्मा ( उ•प्र•;;जिला जौनपुर ;हथेरा )
पिन:: 222128