Blog

  • शांति पर कविता -नरेन्द्र कुमार कुलमित्र

    शांति पर कविता 

    हम कैसे लोग हैं
    कहते हैं—
    हमें ये नहीं करना चाहिए
    और वही करते हैं
    वही करने के लिए सोचते हैं
    आने वाली हमारी पीढियां भी
    वही करने के लिए ख़्वाहिशमंद रहती है
    जैसे नशा
    जैसे झूठ
    जैसे अश्लील विचार और सेक्स
    जैसे ईर्ष्या-द्वेष
    जैसे युद्ध और हत्याएं
    ऐसे ही और कई-कई वर्जनाओं की चाह

    हम नकार की संस्कृति में पैदा हुए हैं
    हमें नकार सीखाया जाता है
    हमारे संस्कार नकार में गढ़े गए हैं
    हम उस तोते की तरह हैं
    जो जाल में फंसा हुआ भी
    कहता है जाल में नहीं फँसना चाहिए
    हमारा ज्ञान, हमारी विद्या,हमारे सीख या तालीम
    सब तोता रटंत है,थोथा है,खोखला है
    सच को स्वीकार करना हमने नहीं सीखा
    जितने शिक्षित हैं हम
    हमारी कथनी और करनी के फ़ासले उतने अधिक हैं
    हम पढ़े-लिखे तो हैं
    पर कतई 
    कबीर नहीं हो सकते

    युद्धोन्माद से भरे हुए कौरवों के वंशज
    युद्ध को समाधान मानते हैं
    उन्हें लगता है
    युद्ध से ही शांति मिलेगी
    युद्ध करके अपनी सीमाओं का विस्तार चाहते हैं
    उन्हें नहीं पता कि
    युद्ध विस्तार-नाशक है
    युद्ध सारा विस्तार शून्य कर देता है
    युद्ध एक गर्भपात है
    जिससे विकास के सारे भ्रूण स्खलित हो जाते हैं
    समय बौना हो जाता है
    इतिहास लँगड़ा हो जाता है
    और भविष्य अँधा हो जाता है

    अब हास्यास्पद लगते हैं 
    विश्व शान्ति के सारे संदेश
    मजाक-सा लगता है
    सत्य और अहिंसा को अस्त्र मान लेना
    अब
    नोबेल शांति का हकदार वही है
    जो परमाणु बंम इस्तेमाल का माद्दा रखते हैं
    अब
    लगता है कई बार
    धनबल और बाहुबल के इस विस्तार में
    आत्मबल से भरे हुए उसी अवतार में
    फिर आ जाओ इक बार
    शांति के ओ पुजारी !

    —- नरेन्द्र कुमार कुलमित्र

  • संयुक्त राष्ट्र पर कविता- दूजराम साहू

    संयुक्त राष्ट्र पर कविता

    आसमान छूने की है तमन्ना, 
    अंधाधुंध हो रहे अविष्कार! 
    चूक गए तो विनाशकारी
    सफलता में जीवन उजियार! ! 

    विज्ञान वरदान ही नहीं, अभिशाप भी है, 
    कहीं नेकी करता तो कहीं पाप भी है! 
    उन्नति में लग जाए तो
    कर दे भव से पार ! 
    चूक गए तो विनाशकारी
    सफलता में जीवन उजियार ! ! 

    निर्माण के इस पावन युग पर, 
    होड़ मची है निर्माण की! 
    दुश्मनों के छक्के छुड़ाने, 
    सुलगा दी बाजी जान की, 
    सुखोई, राफेल ताकतवर,  
    पावरफुल मिसाइल ब्रम्होस हथियार! 
    चूक गए तो विनाशकारी, 
    सफलता में जीवन उजियार!! 

    मंडराती ख़तरा हर पल जहाँ पर
    कैसे ये बादल छट पायेंगे? 
    जल-ज़मीन-जंगल जीवन में
    कहीं तो न विष-ओला बरसायेंगे! 
    दुष्प्रभाव कहीं भी कम नहीं है, 
    गले की हड्डी बन रही है 
    विध्वंसकारी औजार ! 
    चूक गए तो विनाशकारी, 
    सफलता में जीवन उजियार!! 

    जल दूषित,थल दूषित,
    दूषित होता आसमान! 
    हथियारों के घमंड में, 
    बैरी होता सारा जहान!! 
    संयुक्त राष्ट्र मिल चिंतन करे, 
    कम हो हथियारों का अविष्कार! 
    चूक गए तो विनाशकारी , 
    सफलता में जीवन उजियार! ! 

    ???????

     दूजराम साहू
     निवास -भरदाकला
     तहसील- खैरागढ़
     जिला- राजनांदगांव (छ. ग. ) 
      8085334535
    कविता बहार से जुड़ने के लिये धन्यवाद

  • घर वापसी- राजेश पाण्डेय वत्स

    घर वापसी

    नित नित शाम को, 
    सूरज पश्चिम जाता है। 
    श्रम पथ का जातक 
    फिर अपने घर आता है। 

    भूल जाते हैं बातें 
    थकान और तनाव की ,
    अपने को जब जब
    परिवार के बीच पाता है। 

    पंछियों की तरह चहकते
    घर का हर सदस्य,
    घर का छत भी 
    तब अम्बर नजर आता है। 

    कल्प-वृक्ष की ठंडकता भी 
    फीकी सी लगने लगे 
    शीतल पानी का गिलास
    जब सामने आता है। 

    सबके आँगन खुशी झूमें 
    हर सुबह हर शाम, 
    राम जानें मन में मेरे, 
    विचार ऐसा क्यों आता है?

    वत्स महसूस कर 
    उस विधाता की मौजूदगी,
    हर दिवस की शाम 
    जो शुभ संध्या बनाता है। 

    –राजेश पान्डेय वत्स
    कार्तिक कृष्ण सप्तमी
    2076 सम्वत् 21/10/19
    कविता बहार से जुड़ने के लिये धन्यवाद

  • वक़्त से मैंने पूछा-नरेन्द्र कुमार कुलमित्र

    वक़्त से मैंने पूछा     

    वक़्त से मैंने पूछा
    क्या थोड़ी देर तुम रुकोगे ?
    वक़्त ने मुस्कराया
    और
    प्रतिप्रश्न करते हुए
    क्या तुम मेरे साथ चलोगे?
    आगे बढ़ गया…।

    वक़्त रुकने के लिए विवश नहीं था
    चलना उसकी आदत में रहा है 
    सो वह चला गया
    तमाम विवशताओं से घिरा 
    मैं चुपचाप बैठा रहा
    वक्त के साथ नहीं चला
    पर
    वक्त के जाने के बाद
    उसे हर पल कोसता रहा
    बार-बार लांक्षन और दोषारोपण लगाता रहा
    यह कि–
    वक्त ने साथ नहीं दिया
    वक्त ने धोखा दिया
    वक्त बड़ा निष्ठुर था,पल भर रुक न सका

    लंबे वक्त गुजर जाने के बाद
    वक्त का वंशज कोई मिला
    वक्त के लिए रोते देखकर
    मुझे प्यार से समझाया
    अरे भाई!
    वक्त किसी का नहीं होता
    फिर तुम्हारा कैसे होता?
    तुम एक बार वक्त का होकर देखो
    फिर हर वक्त तुम्हारा ही होगा।

    — नरेन्द्र कुमार कुलमित्र
         9755852479
    कविता बहार से जुड़ने के लिये धन्यवाद

  • दिखा दे अपनी मानवता- शशिकला कठोलिया

    दिखा दे अपनी मानवता

    लेकर कोई नहीं आया ,
    जीवन की अमरता ,
    क्षणभंगुर संसार में ,
    दिखा दे अपनी मानवता ।

    देशकाल जाति पाति की ,
    दीवारों को तोड़कर ,
    छुआछूत ऊंच नीच की ,
    सबी विविधता को हर ,
    हर इंसान के मन से ,
    मिता दे विविधता,
     क्षणभंगुर संसार में ,
    दिखा दे अपने मानवता ।

    हंसना है तो ऐसे हंसो,
    हंसे तुम्हारे साथ दिन धूल भी,                     
    चलना है तो ऐसे चलो ,
    कुचल ना जाए पग से फूल भी,                                
    अमीर गरीब की भाव हटाकर,                               
    भर दो सब में समानता ,
    क्षणभंगुर संसार में ,
    दिखा दे अपनी मानवता ।

    क्या लेके तुम आए थे ,
    क्या लेके तुम जाओगे ,
    कर ले नेक काम तू बंदे ,
    वरना बहुत पछताओगे ,
    जीवन है अनमोल ,
    त्याग से अपनी दानवता ,
    क्षणभंगुर संसार में ,
    दिखा दे अपनी मानवता ।

    करले मानवता की पहचान ,
    मत कर शक्ति पर अभिमान ,
    प्रेम रस भर दे जीवन में ,
    ना दिखा तू कायरता ,
    क्षणभंगुर संसार में ,
    दिखा दे अपनी मानवता ।

    जग में सारे इंसान को ,
    इंसान जान अपना लो ,
    जितना ज्यादा बांट सको,
    तुम बांटो अपने प्यार को ,
    हर इंसान को एक कर ,
    भर दो सब में समरसता ,
    क्षणभंगुर संसार में ,
    दिखा दे अपनी मानवता ।

    श्रीमती शशिकला कठोलिया,
     शिक्षिका , अमलीडीह डोंगरगांव
    कविता बहार से जुड़ने के लिये धन्यवाद