गणपति स्वागत है- माधुरी डडसेना
गणपति स्वागत है पधारिये गिरजाशिव नन्दन, गणपति स्वागत है। बुद्धि प्रदाता हे दुख भंजन सदा शुभागत है।। मुसक वाहन प्रखर प्रणेता,जग के नायक हो। प्रथम पुज्य तुम हो अग्रेता, सुख के दायक हो विश्वासों का दीप जलाये, हम शरणागत है।…