Author: कविता बहार

  • माँ तेरी ममता का कोई मोल नहीँ

    माँ तेरी ममता का कोई मोल नहीँ

    यहाँ माँ पर हिंदी कविता लिखी गयी है .माँ वह है जो हमें जन्म देने के साथ ही हमारा लालन-पालन भी करती हैं। माँ के इस रिश्तें को दुनियां में सबसे ज्यादा सम्मान दिया जाता है।

    mother their kids
    माँ पर कविता

    माँ तेरी ममता का कोई मोल नहीँ

    माँ तेरी ममता का कोई मोल नहीं।
    भू से भारी वात्सल्य तेरा, जिसका कोई तोल नहीं।
    माँ तेरी ममता का कोई मोल नहीं॥

    हो आँखों से ओझल लाल यदि, पड़े नहीं कल अंतर में।
    डोले आशंकाओं में चित, नौका जैसे तेज भँवर में।
    लाल की खातिर कुछ भी सहने मे, तेरे मन में गोल नहीं।
    माँ तेरी ममता का कोई मोल नहीं॥

    खुद गीले में सो कर भी, सूखे में तू उसे सुलाए।
    देख उपेक्षा चुप से रो लेती, ना सपने में भी उसे रुलाए।
    सुनती लाख उलाहने उसके, फिर भी मन में झोल नहीं।
    माँ तेरी ममता का कोई मोल नहीं॥

    लाल की खातिर सारे जग से, निशंकोच वैर तू ले लेती।
    दो पल का सुख उसे देने में, अपना सर्वस्व लुटा देती।
    तेरे रहते लाल के माथे, बल पड़ जाए ऐसी पोल नहीं।
    माँ तेरी ममता का कोई मोल नहीं॥

    रूठे तेरा लाल कभी तो, मुँह में कलेजा आ जाता।
    एक आह उसकी सुन कर, तम आँखों आगे छा जाता।
    गिर पड़े कहीं वो पाँव फिसल, तो तेरे मुख में बोल नहीं।
    माँ तेरी ममता का कोई मोल नहीं॥

    तेरा लाल हँसें तो हे माता, तेरा सारा जग हँसता।
    रोए लाल तो तुझको माता, सारा जग रोता दिखता।
    ‘नमन’ तेरे वात्सल्य को हे माँ, इससे कुछ अनमोल नहीं।
    माँ तेरी ममता का कोई मोल नहीं॥

    बासुदेव अग्रवाल ‘नमन’
    तिनसुकिया
    कविता बहार से जुड़ने के लिये धन्यवाद

  • माँ पर कविता – अभिलाषा

    माँ पर कविता – अभिलाषा

    यहाँ माँ पर हिंदी कविता लिखी गयी है .माँ वह है जो हमें जन्म देने के साथ ही हमारा लालन-पालन भी करती हैं। माँ के इस रिश्तें को दुनियां में सबसे ज्यादा सम्मान दिया जाता है।

    mother their kids
    माँ पर कविता

    माँ पर कविता – अभिलाषा

    माँ तुम…………………………..
    दया ममता करुणा की मूरत हो…
    ईश्वर की सूंदर प्रतिकृति हो….
    सघन वन की घनी छाया हो…
    रेगिस्तान की तपती रेत हो…


    विराट विशाल आकाश का आशीर्वाद हो…
    रक्षिका बनी सिंहनी हो…..
    समुन्दर में उठती सैलाब हो…
    पहाड़ो की सुन्दर श्रृंखला हो…


    निर्झर झरने की मीठी सोता हो….
    फलदार वृक्ष की घनी छाया हो…
    धूप की उजली मुस्कान हो..
    स्निग्ध चाँदनी की कनात हो….


    चमकते टूटे तारों की शगुन हो…
    हिमानी ठंडी शीतल वर्षा हो….
    गंगा की पवित्र धारा हो …..
    अग्नि की गर्म ज्वाला हो….


    जीवन की मधुर धुन हो….
    मेरे हर दुखों को महसूस करनेवाली,
    दिल की गहराइयों से,
    बहती अश्रुधारा हो….


    माँ तुम……………
    निःशब्द प्रेम की गाथा हो….
    कैसे तुम्हे शब्दों में बाँध सकूँ….
    तुम असीमित विस्तार की ,
    परिभाषा हो माँ,
    मेरे जीवन की अभिलाषा हो………
    माँ……………………….
                 तुम्हारी प्रतिकृति 
                                       अभिलाषा अभि

  • दिल अपना तुझको दिया है

    दिल अपना तुझको दिया है

    नायक –
    दिल अपना मैने तुझको उपहार दिया है
    क्यों तूने अभी तक नहीं स्वीकार किया है
    नायिका –
    हां हमने सनम तुम पर ऐतबार किया है
    लो आज कह दिया है तुमसे प्यार किया है
    नायक –
    यादों में रात सारी गुज़ारते हैं हम
    ख़्वाबों में भी बस तुमको पुकारते हैं हम
    चँदा में अक्स तेरा निहारते हैं हम
    है
    तेरे नाम जबसे दिल ये दिलदार किया है
    क्यों तूने अभी तक नहीं स्वीकार किया है
    दिल अपना…..
    क्यों तूने….
    नायिका –
    तू बीज मोहब्बत का जिस दिल में बो गया
    सुनकर तेरी ये बातें दिल तेरा हो गया
    चैनों सुकूं न जाने कब कैसे खो गया
    इस रोग का बस तुमने उपचार किया है
    लो आज कह दिया है तुमसे प्यार किया है
    हां हमने सनम…..
    लो आज…..
    नायक –
    ‘चाहत’ ये जबसे जागी तुम ज़िन्दगी हुईं
    करने लगा इबादत तुम बन्दगी हुईं
    न बुझती है कभी जो वो तिश्नगी हुईं
    हर बार हामी भर के इन्कार किया है
    क्यों तूने अभी तक नहीं स्वीकार किया है
    दिल अपना…..
    क्यों तूने……
    नायिका –
    वो भूल थी इक मेरी ये माननें लगी
    सच्चाई तेरे दिल की अब जानने लगी
    आशिक़ से तुमको दिलबर मैं मानने लगी
    इंकार नहीं यारा इक़रार किया है
    लो आज कह दिया है तुमसे प्यार किया है
    हां हमने सनम…..
    लो आज…..


    नेहा चाचरा बहल ‘चाहत’
    झाँसी
    कविता बहार से जुड़ने के लिये धन्यवाद

  • सुन मैंया मोरी राधा से ब्याह करादे

    सुन मैंया मोरी राधा से ब्याह करादे

    सुन मैंया मोरी राधा से ब्याह करादे ।
    राधा मेरो मन को भावे माता मोहि दिलादे ।
    सुन मैंया मोरी राधा से ब्याह करादे ।
    मैंया –  ना ना लाला तू अभी है छोटा ।
    अकल का भी तू है   मोटा ।
    इस बात को दिल से भुलादे
    रे कान्हा अभी ब्याह की बात भुलादे।।
    कान्हा –गैया चराने मैंया मैं न जाऊँ ।
    माखन मिसरी  माँ  मैं  न खाऊँ ।
    बस राधा ही मोहि दिलादे ।
    सुन मैंया मोरी राधा से ब्याह करादे।।
    मैंया–तू जाता गइयन के पीछे ।
    राधा जायेगी तेरे पीछे पीछे ।
    लाला बात  तू दिल से भुलादे ।
    रे कान्हा अभी ब्याह की बात भुलादे ।।
    कान्हा-आयेगी राधा मैंया सेवा करेगी ।
    दूध दही  मटकी  से भरेगी ।
    मैंया चाहे तो तू पाँव दबवाले ।
    सुन मैंया मोरी राधा से ब्याह करादे।।

    केवरा यदु “मीरा “
    राजिम
    कविता बहार से जुड़ने के लिये धन्यवाद

  • धरती माता रो रो कर करती यही पुकार

    धरती माता रो रो कर करती यही पुकार

    धरती माता रो रो कर करती  यही पुकार ।
    न मेरा रूप बिगाड़ो रे मनुज तुम  मुझे  संवारो ।।
    महल बना कर बड़े बड़े
    तुम बोझ न मुझ पर डालो ।
    पेड़ पौधों को काट काट
    कर न पर्यावरण  बिगाड़ो।
    मैं हूँ सबकी भाग्य विधाता
    सब जीवों से मुझे प्यार ।।
    न मेरा रूप बिगाड़ो रे
    मनुज तुम मुझे संवारो ।।
    मेरे गोद में जन्म लिया तू
    मुझसे जीवन पाया
    अन्न फल फूल  देकर
    तेरे जीवन को महकाया ।
    मानव तू अंतस में  झाँक कर
    मन में  तनिक  विचार ।
    न मेरा रूप बिगाड़ो रे
    मनुज तुम मुझे संवारो ।।
    चाँद निकलता मैं हँसती
    सूर्य ताप  सह जाती हूँ ।
    कलरव करती चिडिया
    आँगन मन ही मन मुस्काती हूँ ।
    कूडा करकट न डाल तू  मुझपे
    प्रदूषण को भी संभाल ।
    न मेरा रूप बिगाड़ो रे
    मनुज तुम मुझे संवारो ।
    धरती माता रो रो कर
    करती यही पुकार ।
    न मेरा रूप—

    केवरा यदु “मीरा “
    राजिम
    कविता बहार से जुड़ने के लिये धन्यवाद