बेटी पर कविता

बेटी पर कविता

beti

एक मासूम सी कली थी
नाजों से जो पली थी


आँखों में ख़्वाब थे और
मन में हसरतें थीं


तितली की मानिन्द हर सु
उड़ती वो फिर रही थी

सपने बड़े थे उस के
सच्चाई कुछ और ही थी

अनजान अजनबी जब
आया था ज़िंदगी में

दिल ही दिल में उस को
अपना समझ रही थी

माँ बाप डर रहे थे
बहनें भी रो रही थीं

नाजों पली वो बेटी
पराई हो चली थी

ससुराल में ना माँ थी
बाप की कमी थी

अपनों की याद दिल में
समोए तड़प रही थी

हर दिन मुश्किलें थीं
हर रात बेकली थी

इज़त की खातिर सब की
वोह ज़ुल्म सह रही थी

नाज़ुक सी वोह तितली
क़िस्मत से लड़ रही थी

अच्छी भली वह गुड़िया
ग़म से गुज़र रही थी
अदित्य मिश्रा
दक्षिणी दिल्ली, दिल्ली
9140628994

Leave a Comment