Category: दिन विशेष कविता

  • नर्स पर कविता- पवन मिश्र

    इंटरनेशनल काउंसिल ऑफ नर्सेस (नर्स लोगन के अंतर्राष्ट्रीय समीति) एह दिवस के 1965 से हर साल मनावेले। जनवरी 1974, से एकरा के मनावे के दिन 12 मई के चुनल गइल जवन की फ्लोरेंस नाइटेंगल के जन्म दिवस हवे। फ्लोरेंस नाइटेंगल के आधुनिक नर्सिंग के संस्थापक मानल जाला।

    nars


    नर्स पर कविता- पवन मिश्र

    नर्स जिसे प्यार से हम सभी उन्हें
    सिस्टर कहकर बुलातें हैं ।
    अपना सुख-दुख भुलाकर
    हम सबका ख्याल रखती हैं
    रोते हुए को हंसाती हैं
    घावों पर मरहम लगाती हैं ।।

    अपना न होकर भी
    अपना हो जाती हैं
    कभी सर को छूना
    तो कभी पट्टी बदलना
    समय -समय पर दवा लेना
    ऐसा हम सबको समझाती हैं ।।


    कभी बूढ़े बाप की बेटी बनकर
    तो कभी बीमार मां की बेटी बनकर
    कुछ दिन में अपना बन जाती हैं ।
    होते हैं जब हम विदा अस्पतालों से
    भीगी -भीगी पलकों से
    आँखों में आँसू दे जाती हैं ।।


         पवन मिश्र कृति

  • नर्स दिवस पर कविता: सेवाभावी परिचारिका – महदीप जंघेल

    इंटरनेशनल काउंसिल ऑफ नर्सेस (नर्स लोगन के अंतर्राष्ट्रीय समीति) एह दिवस के 1965 से हर साल मनावेले। जनवरी 1974, से एकरा के मनावे के दिन 12 मई के चुनल गइल जवन की फ्लोरेंस नाइटेंगल के जन्म दिवस हवे। फ्लोरेंस नाइटेंगल के आधुनिक नर्सिंग के संस्थापक मानल जाला।

    नर्स दिवस पर कविता: सेवाभावी परिचारिका - महदीप जंघेल

    नर्स दिवस पर कविता: सेवाभावी परिचारिका


    हर वक्त खड़ी रहती,
    हर वक्त डटी रहती।
    हौसलों की उड़ान भरी रहती,
    उम्मीदों को पंख देती।
    अच्छी व सच्ची जिसकी होती भूमिका,
    वो है सेवाभावी परिचारिका।

    दुःख व संताप हरती,
    मरीजों की देखभाल करती।
    बुरे वक्त में साथ रहती,
    रुग्णो को नवजीवन देती।
    सेवा की है जो संचालिका,
    नित सेवारत रहती परिचारिका।

    रुग्णों की नित सेवा कर,
    अपना फर्ज निभाती ।
    मां,और पत्नी का भी,
    अपना धर्म निभाती।
    कर्तव्य पथ पर अडिग ,
    साहस,धैर्य,दया की मणिकर्णिका।
    नित सेवाधर्म निभाती,
    साहसी बहादुर परिचारिका।

    हर पल जो साहस जगाती,
    उम्मीदों की सुमन खिलाती।
    नवजीवन का संचार कराती,
    दया और करुणा लुटाती।
    मां का प्रेम दिखाती परिचारिका।

    सेवा धर्म हर फर्ज निभाती,
    खिलता नित नव चमन।
    मुरझाए जो फूल खिलाती ,
    उनको मेरा शत शत नमन।


    📝महदीप जंघेल
    खमतराई, खैरागढ़

  • रिजल्ट ही सब कुछ नहीं है जीवन में- रुपेश कुमार

    रिजल्ट ही सब कुछ नहीं है जीवन में- रुपेश कुमार


    परीक्षा मे ज्यादा नम्बर लेकर आना ही जीवन की राह तय नहीं करता ! इसके साथ – साथ ज्ञान भी जरूरी है ! सिर्फ अच्छे नम्बर से कोई जीवन मे सफलता हासिल नहीं कर सकता है ! ना ही डिवीज़न से ! कभी – कभी थर्ड डिवीज़न वाला भी आई.ए.एस , डॉक्टर , इंजीनियर, सी.ए बन जाता है ! आपके परीक्षा का नम्बर आपकी जिंदगी तय नहीं करता ना ही आपकी राह ! ये नम्बर तो एक जीवन का खेल है ! आपका असली ज्ञान, हौसला, आगें बढ़ने की इच्छा, शौक आपकी जीवन का राह तय करता है ! आपकी सफलता की नींव बनाती है !

    कविता संग्रह
    कविता संग्रह

    कभी – कभी अच्छे नम्बर वाले भी फ़ेल हो जाते है, कुछ नही बन पाते है ! सिर्फ मार्क्स जीवन का लक्ष्य निर्धारित नहीं करती है ! आपका मजबुत संकल्प, आत्मविश्वास, मेहनत , आगे बढ़ने की चाह ही आपको सफलता के कदम चूमने को अग्रसर करती है ! जब तक इंसान में सिर्फ नंबर, रिजल्ट की चाह रहेगी वो जीवन में सक्सेसफुल हो सकता है लेकिन एक सीमित अवधि तक ! दुनिया में नाम – ख्याति प्राप्त नहीं कर सकता ! जब इंसान में नॉलेज, आत्मविश्वास, हौसले का हुनर समा जाएगा फिर वो जीवन मे आई.ए.एस ही नही राष्ट्रपति भी बन सकता है ! जीवन मे फ़ेल होना कोई बुरी बात नही जो फ़ेल होता है वही टॉपर्स होता है ! जीवन मे कोई फ़ेल नही होता वो तो आगे बढ़ता है ,सीखता है और समाज को नई राह दिखाता है !

    आज दुनिया के सबसे समृद्ध देश अमेरिका के राष्ट्रपति अब्राहम लिंकन वो भी जीवन मे असफलता की अनेकों सीढियों को पाते गए मगर कभी हार नही माने और अमेरिका के राष्ट्रपति बन गये ! हमारे भारत के राष्ट्रपति, मिसाईल मैन डॉक्टर ए.पी.जे.अब्दुल कलाम को भी इंडियन पायलट के एग्ज़ाम मे साथ ही एक बार पढ़ाई पिरियड मे पेपर लीक हो जाने से असफल हो गए लेकिन उन्होंने हौसला, आत्मविश्वास बनाए रखा और बन गये भारत के राष्ट्रपति !

    दुनिया के सबसे अमीर बिजनेसमैन बिल गेट्स के पास डिग्री नहीं है लेकिन आज सबसे सफल ही नहीं दुनिया के सबसे अमीर आदमी है ! बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन जिनको उनके आवाज के कारण रिजेक्ट किया गया लेकिन आज पूरी दुनिया पर राज कर रहें है ! माधुरी दीक्षित भारतीय सिनेमा की धकधक अभिनेत्री बनी । क्या उनके पास अच्छे नंबरों से पास होने की डिग्री है या कोई नौकरी है ? उनके पास तो आत्मविश्वास, हुनर है जो सिर्फ भारत ही नहीं पूरी दुनिया के दिलों पर छाई हुई है ! भारतीय सिनेमा की स्वर कोकिला लता मंगेशकर जिनके पास कोई बड़ी यूनिवर्सिटी की डिग्री है या जॉब ! नही वो है तो आत्मविश्वास, हुनर, लग्न और आगे बढ़ने की लालसा तभी आज पूरी दुनिया मे महान है ! आज दुनिया मे जो भी सफल व्यक्ति या ख्याति प्राप्त है उनके पास किसी बड़े संस्था से डिग्री नही है ?

    सिर्फ है तो आत्मविश्वास, नॉलेज , हुनर , आगे बढ़ने की लालसा! जैसे भारतीय उद्योग के जन्मदाता जमशेद रतनजी टाटा अंग्रेजो के जमाने के ख्याति प्राप्त बिजनेस मैन जिनके आत्म विश्वास ने दुनिया के विख्यात लोगों में शुमार कर दिया ! एशिया के नम्बर एक उद्योगपति मुकेश अंबानी के पिता धीरूभाई अंबानी जी क्या थे ? क्या उनके पास कोई डिग्री थी ? नहीं न और ना संपत्ति , और ना कोई नौकरी ! प्राइवेट जॉब करते थे लेकिन उनके पास आगे बढ़ने की ललक थी, आत्म विश्वास था तब आज वो यहाँ है!

    भारतीय गणितज्ञ एस.रामानुजन जो मैट्रिक मे फ़ेल, इंटर मे फ़ेल लेकिन गणित मे 100 मे 100 लाने वाले रॉयल सोसायटी लंदन के मेम्बर बन गए क्योकिं उनके पास काबिलियत थी, हुनर था वो था टैलेंट जिनकी पूरी दुनिया दिवानी थी और आज भी है ! न्यूटन जो एक सेब के कारण गुरुत्वाकर्षण का नियम, गति का नियम एवं जड़त्व का नियम को खोज निकाला क्योकिं उनके पास सोचने की शक्ति थी जो हर कोई कर सकता है मगर सभी के पास वो काबिलियत नही है! दुनिया में कोई भी चीज करना आसान है मगर जब उसे आसान सोचा जाए ! अल्बर्ट आइंस्टीन जो सापेक्षता के सिद्धांत और द्रव्यमान-ऊर्जा समीकरण E = mc2 की खोज किये ! देखने में साधु जैसा भेष मगर उनकी दिमागी क्षमता अतुलनीय थी ! जिन्हे कुशल गणितज्ञ माना जाता है !

    भारतीय स्वर सम्राट मोहम्मद रफी जिन्हें कौन नही जानता है! लगभग 1 लाख से ऊपर गाना गाने का विश्व रिकॉर्ड और किसी के पास नहीं है ! हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की उपलब्धियों को पूरी दुनिया जानती है एक फोर्स के सिंपल नौकरी करने वाले अपने काबिलियत के दम पर ही पूरी दुनिया में इतिहास रच दिए ! भारतीय क्रिकेट के महान खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर जिनके खेल का पूरी दुनिया लोहा मानती है, आज उन्हे पूरी दुनिया क्रिकेट का भगवान मानती है वो मैट्रिक फ़ेल लेकिन उनकी हुनर से उन्हे आज पूरी दुनिया जानती है !

    जीवन मे नम्बर , मार्क्स आपको महान , टॉप नही बनाती है ! आपकी सोच , हौसला , आत्मविश्वास, हुनर , आगे बढ़ने की कोशिश आपको सफल बना सकती है ! आपका डिवीज़न कुछ भी हो ज्ञान का होना अतिआवश्यक है ! कभी हमारे पूर्व राष्ट्रपति डॉक्टर कलाम साहब ने कहा था “छोटा लक्ष्य एक अपराध है” अत: जीवन मे नम्बर, मार्क्स के पीछे नहीं भागे ! ज्ञान, आत्मविश्वास, हुनर के पीछे भागे !


    ~ रुपेश कुमार
    प्रतियोगी छात्र एवं लेखक
    चैनपुर, सीवान, बिहार
    मो0 – 9006961354
    ई-मेल – [email protected]

  • खुश में माँ दुख में माँ

    मातृपितृ पूजा दिवस भारत देश त्योहारों का देश है भारत में गणेश उत्सव, होली, दिवाली, दशहरा, जन्माष्टमी, नवदुर्गा त्योहार मनाये जाते हैं। कुछ वर्षों पूर्व मातृ पितृ पूजा दिवस प्रकाश में आया। आज यह 14 फरवरी को देश विदेश में मनाया जाता है। छत्तीसगढ़ में रमन सरकार द्वारा प्रदेश भर में आधिकारिक रूप से मनाया जाता है।

    maa-par-hindi-kavita
    माँ पर कविता

    खुश में माँ दुख में माँ

    खुशियों का वरदान है माँ
    चमकती हुई सितारा है माँ
    बिना कहे सबकुछ समझती है माँ
    बिना कहे आंखों से सब पढ लेती है माँ ।
    मेरी माँ…प्यारी माँ…
    खुशी में माँ….दुख में माँ…


    जीवन जीने की रास्ता दिखाती है माँ
    मेरी पूरी की पूरी दुनिया है माँ
    मेरे लिए खाना बनाकर खिलाती है माँ
    मेरे लिए अपने हाथों को चूल्हे में जलाती है माँ।
    मेरी माँ…. प्यारी माँ…
    खुशी में माँ …दुख में माँ…


    सबकुछ मिलता है दुनिया में
    मगर…..
    मां-बाप कभी नहीं मिलते…
    याद रखना जरा….
    कभी कम नहीं होता मां का प्यार
    मेरी माँ…. प्यारी माँ….
    खुशी में माँ…दुख में माँ….


    जिन्दगी की पहली शिक्षक है माँ
    जिन्दगी की पहली दोस्त है माँ
    जिन्दगी में साथ देने वाली भी माँ
    जन्नत से भी खूबसूरत है माँ।
    मेरी माँ…. प्यारी माँ….
    खुशी में माँ….दुख में माँ…


    ममता और आशीर्वादों का सागर है माँ
    घर को आलोकित सुन्दर निष्कंप दीपक है माँ
    धरती पर ईश्वर का अवतार है माँ
    सिर्फ माँ नहीं मेरी भगवान है माँ
    मेरी माँ… प्यारी माँ….
    खुशी में माँ…दुख में माँ….

  • ममता का सागर है माँ

    मातृपितृ पूजा दिवस भारत देश त्योहारों का देश है भारत में गणेश उत्सव, होली, दिवाली, दशहरा, जन्माष्टमी, नवदुर्गा त्योहार मनाये जाते हैं। कुछ वर्षों पूर्व मातृ पितृ पूजा दिवस प्रकाश में आया। आज यह 14 फरवरी को देश विदेश में मनाया जाता है। छत्तीसगढ़ में रमन सरकार द्वारा प्रदेश भर में आधिकारिक रूप से मनाया जाता है।

    maa-par-hindi-kavita
    माँ पर कविता

    ममता का सागर है माँ


    ममता का सागर है माँ
    जन्नत का फूल है माँ
    ईश्वर का सबसे बेहतरीन सृजन है माँ
    सिर्फ एक शब्द नहीं एक दुनिया है माँ।


    खुद रोकर भारत हमेशा मुझे हसाया है माँ
    मेरेलिए हर वक्त दुआ मांगती है माँ
    साया बनकर हमेशा साथ रहती है माँ
    संस्कार हम पर भरती है माँ।


    बच्चे की पहली गुरु होती है माँ
    सारी उम्र अपने परिवार केलिए समर्पित कर देती है माँ
    अगर मैं रोती हूँ तो सीने से लगाती है माँ
    दया और प्यार की प्रतिमूर्ति है माँ।


    जीवन की पहली सीढी होती है माँ
    बच्चों की जिंदगी को स्वर्ग बनाती है माँ
    ममता की मूरत है माँ
    जिन्दगी की पहली दोस्त है माँ।


    सुरक्षा कवच की तरह होती है माँ
    ईश्वर का सबसे कीमती तोफा है माँ
    मेरे जीवन की मजबूत स्तंभ है माँ
    नींद अपनी भुलाकर सुलाया है माँ।


    अपने आंसू गिराकर हसाया है माँ
    मेरी सबसे बड़ी मार्गदर्शक है माँ
    मेरी जड और नींव है माँ
    भगवान का दूसरा नाम है माँ।


    ममता का भंडार है माँ
    हमारे जीवन को प्राण देती है माँ
    माँ को खुश रखा करो
    माँ का दिल मत दुखाना
    ममता का सागर है माँ
    जन्नत का फूल है माँ

    Beena .M
    MA , MPhil Hindi
    Hindi Lecturer
    Palakkad,kerala