प्रेरणा दायक कविता – हम स्वदेश के सपूत

struggle

कविता बहार के प्रेरणा दायक कविता में से एक कविता –

struggle

हम स्वदेश के सपूत


हम स्वदेश के सपूत आज पग बढ़ा चले।


हाथ में अंगार, है हर चरण पहाड़ है।
हम बढ़े जिधर उधर आँधियाँ ही बढ़ चलें।
हम स्वदेश के सपूत आज पग बढ़ा चलें।


मातृभूमि तू न डर, धीर धर विश्वास धर।
शत्रु शीश बीनती है, यह दुधार जब चलें।
हम स्वदेश के सपूत आज पग बढ़ा चलें।


है यहाँ कलह न द्वेष, एक प्राण है स्वदेश,
जय हमारे हाथ में है, हम सभी विचार लें।
हम स्वदेश के सपूत, आज पग बढ़ा चलें।

इस रचना को शेयर करें

0 thoughts on “प्रेरणा दायक कविता – हम स्वदेश के सपूत”

  1. वंशिका यादव अनुष्का (अनू)

    🇧🇴🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top