आविष्कारों पर कविता

आविष्कारों पर कविता

ये जो रेफ्रीजरेटर
वैज्ञानिकों ने बनाया है
कमाल है
सब्ज़ी भाजी को सड़ने नहीं देता
और खाने पीने की चीजों को
रखता है बड़ा ठंडा-ठंडा कुल-कुल

ये एयर कंडीशनर भी
बड़े कमाल के हैं
बड़ी ज़ल्दी ही
छू मंतर कर देती है
हमारे शरीर की सारी तपन

इतने आविष्कारों के बावजूद
इन दिनों
एक भी मशीन
नहीं है हमारे पास
जो लोगों की
मनसिकता को सड़ने से
और दिमाग को गरम होने से
बचाकर रखता
हमेशा तरोताज़ा और ठंडा-ठंडा कुल-कुल।

— नरेन्द्र कुमार कुलमित्र
9755852479

कविता बहार

"कविता बहार" हिंदी कविता का लिखित संग्रह [ Collection of Hindi poems] है। जिसे भावी पीढ़ियों के लिए अमूल्य निधि के रूप में संजोया जा रहा है। कवियों के नाम, प्रतिष्ठा बनाये रखने के लिए कविता बहार प्रतिबद्ध है।

Leave a Reply