मंजूर नहीं पर कविता

मंजूर नहीं पर कविता

संघर्षों में ही

काटूंगा मैं

अपना सारा जीवन

क्योंकि मुझे

किसी तरह से भी

किसी रूप में भी

किसी कारण वश भी

कदम दर कदम पर

समझौता करना

मुझे मंजूर नहीं।।

कविता बहार

"कविता बहार" हिंदी कविता का लिखित संग्रह [ Collection of Hindi poems] है। जिसे भावी पीढ़ियों के लिए अमूल्य निधि के रूप में संजोया जा रहा है। कवियों के नाम, प्रतिष्ठा बनाये रखने के लिए कविता बहार प्रतिबद्ध है।

Leave a Reply