ख़यालों पर कविता

ख़यालों पर कविता

तुम मेरे ख़यालों में होते हो
मैं ख़ुशनसीब होता हूँ
बात चलती है तुम्हारी जहाँ
मैं ज़िक्र में होता हूँ .

पलकें बंद होती नहीं रातों को
यादों को तुम्हारी आदत है
रातों की सियाही कटती नहीं
मैं फ़िक़्र में होता हूँ.

क़तरा – क़तरा सुकूँ ज़िन्दगी में
जमा होता है, यक-ब-यक नहीं
लुट जाता है ये सब अचानक
मैं हिज़्र में होता हूँ .

ढूँढता रहा हर सू ताउम्र
चमन में बारहा इक़ अपनाइयत
न मिला रहमत कोई यहाँ
मैं खिज्र में होता हूँ .

?

✒राजेश पाण्डेय *अब्र*

कविता बहार

"कविता बहार" हिंदी कविता का लिखित संग्रह [ Collection of Hindi poems] है। जिसे भावी पीढ़ियों के लिए अमूल्य निधि के रूप में संजोया जा रहा है। कवियों के नाम, प्रतिष्ठा बनाये रखने के लिए कविता बहार प्रतिबद्ध है।

Leave a Reply