संघर्ष पर कविता -संघर्ष का प्रतिफल

संघर्ष पर कविता -संघर्ष का प्रतिफल

मुझे मेरी
संघर्ष गाथा से
बेहद लगाव है
प्यार है
वो
इसलिए कि
मैं वर्तमान में
जो कुछ भी हूं
वो
मेरे संघर्ष का
ही प्रतिफल है
संघर्ष के कारण ही
मुझे समाज में
शान से जीने का
हक प्राप्त हुआ।।

  • मनोज बाथरे

कविता बहार

"कविता बहार" हिंदी कविता का लिखित संग्रह [ Collection of Hindi poems] है। जिसे भावी पीढ़ियों के लिए अमूल्य निधि के रूप में संजोया जा रहा है। कवियों के नाम, प्रतिष्ठा बनाये रखने के लिए कविता बहार प्रतिबद्ध है।

Leave a Reply