अकारण ही -राजुल

जीवन यात्रा में बहुत कुछ अकारण होते,रचते रहना चाहिए। वृत्ताकार और यंत्रवत जीवन जीने से मर सा जाता है आदमी और निष्प्राण हो जाती है उसके अंदर की आदमियत…

अकारण ही

kavita

अकारण ही खोल देता हूँ फ्रिज का दरवाज़ा
अकारण ही खोलता रहता हूँ मोबाइल का पैटर्न लॉक
और सुनता हूँ टप की आवाज़
अकारण ही बात कर लेता हूँ मरीज़ के तीमारदार से

अकारण ही मार देता हूँ राह चलते पड़े किसी गोलक को
देखता हूँ कहाँ जाकर रुकेगा ;
अगर फिर लक्षित हो सका तो मार देता हूँ एक और लात
अकारण ही पढ़ लेता हूँ परोसे गए समोसे वाले पेपर का टुकड़ा जिस पर लिखा है प्रश्नोत्तर
भूख मीठी कि भोजन मीठा से क्या अभिप्राय है?

अकारण ही नाप लेता हूँ फाफामऊ पुल से नैनी पुल
नदी से नदी मिल जाती है
पुल से पुल क्या कभी मिलते होंगे
न मिलते हों न सही
मैं तो मिल आता हूँ दोनों से अकारण ही

आप अपनी बताओ ब्रो,
अकारण भी कुछ कर -धर रहे हो
या फिर अकारण ही यंत्रवत जिए जा रहे हो

मेरी तो पूछो ही मत
अकारण ही प्रेम करना सीख रहा हूँ सबसे
मतलब सबसे!

-राजुल

You might also like