ये है मेरा वतन

  • Post category:Uncategorized
  • Post author:
  • Post last modified:November 7, 2023
  • Reading time:1 mins read

ये है मेरा वतन

ये है मेरा वतन मेरा गंगा जमन ।
ये देश है गौतम गांधी का
ये देश है नेहरू शास्त्री का
यहाँ तिरंगा प्यारा है।
यहाँ गंग यमुन की धारा है ।
ये मेरा तन मन मेरा जीवन ।


ये है मेरा वतन मेरा गंगा जमन
यहाँ तुलसी और कबीर है
यहाँ प्रीत का रंग अबीर है
यहाँ राम और रहीम है
यहाँ कृष्ण और करीम है।
यहाँ गीता और कुरान है
यहाँ बाइबल और अजान है
मेरे माथे का है चंदन ।
ये है मेरा वतन मेरा गंगा जमन ।


ये मेरी भारत माता है ।
यहाँ सभी जन गण मन गाता है
यहाँ खेतों की हरियाली है
पर्वत पर केसर की क्यारी है
यहाँ होली और दिवाली है
यहाँ ईद और कव्वाली है।
मेरे वतन की माटी को वंदन।
ये है मेरा वतन मेरा गंगा जमन ।

केवरा यदु “मीरा “

कविता बहार

"कविता बहार" हिंदी कविता का लिखित संग्रह [ Collection of Hindi poems] है। जिसे भावी पीढ़ियों के लिए अमूल्य निधि के रूप में संजोया जा रहा है। कवियों के नाम, प्रतिष्ठा बनाये रखने के लिए कविता बहार प्रतिबद्ध है।

Leave a Reply