नन्हे मुन्ने सैनिक हम

नन्हे मुन्ने सैनिक हम

बाल कविता
बाल कविता


पी-पी पी-पी डर-डर-डम,
नन्हे मुन्ने सैनिक हम।
छोटी-सी है फौज हमारी,
पर उसमें है ताकत भारी।
बड़ी-बड़ी फौजें झुक जाती,
जब ये अपना जोर दिखाती।
पी-पी पी-पी डर-डर-डम,
नन्हे-मुन्ने सैनिक हम।

Leave a Comment