गीता ग्रंथ है पवित्र पावन- मनीभाई नवरत्न

गीता ग्रंथ है पवित्र पावन- मनीभाई नवरत्न

गीता ग्रंथ है पवित्र पावन, गीता ज्ञान का सागर ।
श्रीकृष्ण ने सुनाई अर्जुन को,वह युग था द्वापर ।।
समय बदल गया पर, बदली ना गीता की महिमा ।
आज भी घटती जग में देखो,तोड़ काल की सीमा ।
कलयुग में घट जायेगी , धर्म, कर्म और मानवता ।
न्याय मिले उसी को ही , जिसके पास हो धनसत्ता।
डूबेगा सकल सृष्टि , चिंता के सागर में ।
व्याधि होगी विभिन्न,तन के इस गागर में ।
माता-पिता अनादर होंगे, पूजी जाएगी पत्थर।
तीस वर्ष ही जी सकेंगे, उम्र कम होगी घटकर ।
दूषित होगा जल, हर तरफ पड़ेगी सूखा।
भोगी होगा मानव, फिर भी रहेगा भूखा ।

(मनीभाई नवरत्न)

You might also like