हिन्दी वंदना -डी कुमार अजस्त्र

हिन्दी भारत की राष्ट्रभाषा है। 14 सितम्बर, 1949 के दिन संविधान निर्माताओं ने संविधान के भाषा प्रावधानों को अंगीकार कर हिन्दी को भारतीय संघ की राजभाषा के रूप में मान्यता दी। संविधान के सत्रहवें भाग के पहले अध्ययन के अनुच्छेद 343 के अन्तर्गत राजभाषा के सम्बन्ध में तीन मुख्य बातें थी-

संघ की राजभाषा हिन्दी और लिपि देवनागरी होगी। संघ के राजकीय प्रयोजनों के लिए प्रयोग होने वाले अंकों का रूप भारतीय अंकों का अन्तर्राष्ट्रीय रूप होगा ।

(हिंदी दिवस पर विशेष -हिंदी-वन्दना)

Kavita-bahar-Hindi-doha-sangrah

========

नए बोल सिखाती है ,
मुझे ज्ञान कराती है ।
ए माँ भाषा तू ही मुझको,
सम्मान दिलाती है ।
नए बोल सिखाती है ……..

भारत का है गौरव तू ,
चमकी बन भानु प्रभा ।
जन-जन में है सौरव तू ,
महकी हर दिशा दिशा ।
भारत-सुत में तू ही ,
नया स्वाभिमान जगाती है ।
नए बोल सिखाती है ,
मुझे ज्ञान कराती है ।
ए माँ भाषा तू ही मुझको ,
सम्मान दिलाती है ।
नए बोल सिखाती है ……..

अ से अज्ञानी जन को ,
तू ज्ञ से ज्ञान कराए ।
भ से भारत का जग में ,
तू ध से ध्वज फहराए ।
वर्णमाला ये तेरी ,
नव-नव गीत बनाती है ।
नए बोल सिखाती है ,
मुझे ज्ञान कराती है ।
ए माँ भाषा तू ही मुझको ,
सम्मान दिलाती है ।
नए बोल सिखाती है ……..

संस्कृति में तूने लिया जन्म,
जन-जन ने तुझे अपनाया ।
मैथिली बने संरक्षक तेरे ,
भारतेंदु ने जीना सिखाया ।
देवी ,सुभद्रा,प्रेम ,निराला ,
तू कब से बनाती है ।
नए बोल सिखाती है ,
मुझे ज्ञान कराती है ।
ए माँ भाषा तू ही मुझको ,
सम्मान दिलाती है ।
नए बोल सिखाती है ……..

(महादेवी वर्मा ,सुभद्रा कु.चौहान ,प्रेमचन्द ,सूर्यकान्त त्रिपाठी निराला )

‘खड़ी बोली’ तू बन कर पनपी ,
अब व्यापकता ही पाए ।
तेरे इस इतिहास को शुक्ल,
सब जन-जन तक पहुँचाए ।
सरलता ही तेरी हमें,
अति सफल बनाती है ।
नए बोल सिखाती है ,
मुझे ज्ञान कराती है ।
ए माँ भाषा तू ही मुझको ,
सम्मान दिलाती है ।
नए बोल सिखाती है ……..

सखी नागरी संग में लेकर,
लिपि तूने अपनी बनाई ।
ध्वनि-रूप प्रमाणित करके,
वैज्ञानिकता सिद्ध कराई ।
जो जैसा बोला ,वैसा ही,
तू लिखना सिखाती है ।
नए बोल सिखाती है ,
मुझे ज्ञान कराती है ।
ए माँ भाषा तू ही मुझको ,
सम्मान दिलाती है ।
नए बोल सिखाती है ……..

अंग्रेजी भाषी मन को भी,
अब भाने लगी है तू भी।
भारत-सीमा भी पार कर,
जग समाने लगी है तू भी ।
गुरु टैगोर का बन आशीष तू ,
नई श्रद्धा जगाती है ।
नए बोल सिखाती है ,
मुझे ज्ञान कराती है ।
ए माँ भाषा तू ही मुझको ,
सम्मान दिलाती है ।
नए बोल सिखाती है ……..

लिखूँ ,बोलूं तुझको ही गाऊँ ,
सीखूं तुझसे ही,
मैं जीना सिखाऊँ ।
भले कुछ भी मैं पढूं ,पढ़ाऊँ,
तेरा ही बस वन्दन चाहूँ।
तू ही तो *डी कुमार* को,
अब *अजस्र* बनाती है ।
नए बोल सिखाती है ,
मुझे ज्ञान कराती है ।
ए माँ भाषा तू ही मुझको,
सम्मान दिलाती है ।
नए बोल सिखाती है ……..

✍✍ *डी कुमार–अजस्र(दुर्गेश मेघवाल)*

Leave a Comment