परिवार की शान होती है बेटियां

परिवार की शान होती है बेटियां

माँ के रूप में ममता हैं बेटियां,
ओस की बूंद सी होती है बेटियां,
पिता की ताकत होती है बेटियां,
परिवार की शान होती है बेटियां ।


स्वभाव से शर्मिली होती है बेटियां
कक्षाओ में प्रथम आती है बेटियां
परिवार को जोडे रखती है बेटियां
भाई की कलाई की शान है बेटियां


देश की धरोहर होती है बेटियां
ओलम्पिक में पदक दिलाती है बेटियां
आईएएस परीक्षाओ में भी अब्बल आती है बेटियां
एवरेस्ट की शिखर पर चढ जाती है  बेटियां


रोशन करेगा बेटा तो एक  ही कुल को,
दो- दो कुल की  लाज होती है बेटियां,
कोई नहीं है एक दूसरे से कम,
हीरा यदि है बेटा तो मोती होती है बेटियां ।।

कालिका प्रसाद सेमवाल

Leave a Comment