तितली पर बाल कविता
नीली पीली काली तितली।
सुंदर पंखों वाली तितली।।
आए-जाए फूलों पर ये,
घूमे डाली-डाली तितली।।
कुदरत ने कितने रंग भरे,
लाड-चाव से पाली तितली।।
फूल-फूल पर आती जाती,
रहती है कब खाली तितली।।
सब को खुशियां देने वाली,
ऐसी है मतवाली तितली।।
छूने से ये डर जाती है,
नाजो-नखरे वाली तितली।
-विनोद सिल्ला