तितली पर बाल कविता

तितली पर बाल कविता

नीली पीली काली तितली।
सुंदर पंखों वाली तितली।।

आए-जाए फूलों पर ये,
घूमे डाली-डाली तितली।।

कुदरत ने कितने रंग भरे,
लाड-चाव से पाली तितली।।

फूल-फूल पर आती जाती,
रहती है कब खाली तितली।।

सब को खुशियां देने वाली,
ऐसी है मतवाली तितली।।

छूने से ये डर जाती है,
नाजो-नखरे वाली तितली।

-विनोद सिल्ला

कविता बहार

"कविता बहार" हिंदी कविता का लिखित संग्रह [ Collection of Hindi poems] है। जिसे भावी पीढ़ियों के लिए अमूल्य निधि के रूप में संजोया जा रहा है। कवियों के नाम, प्रतिष्ठा बनाये रखने के लिए कविता बहार प्रतिबद्ध है।

Leave a Reply