Author: कविता बहार

  • आज बेटी किसी की बहू

    आज बेटी किसी की बहू

    आज बेटी किसी की बहू

    beti

    गीत – उपमेंद्र सक्सेना एडवोकेट

    दर्द को जो समझते नहीं हैं कभी, बेटियों से किसी की करें हाय छल।
    क्यों बहू को यहाँ नौकरानी समझ, जुल्म ढाने लगे लोग हैं आजकल।।

    आज बेटी किसी की बने जब बहू, क्यों समझते नहीं लोग मजबूरियाँ।
    बढ़ रही खूब हिंसा घरेलू यहाँ, प्यार के नाम पर भी बढ़ीं दूरियाँ।।


    कर्ज लेकर निभाई गई रस्म थी, और बाबुल बहुत अब रहे हाथ मल।
    क्यों बहू को यहाँ नौकरानी समझ, जुल्म ढाने लगे लोग हैं आजकल।।

    बेबसी से जुड़ीं जो बहूरानियाँ, वे धुनीं इस तरह मान लो हों रुई।
    लग रहा आ गई हो बुरी अब घड़ी, और जिसकी यहाँ थम गई हो सुई।।



    जो उचित हो उसे लोग अनुचित कहें, इसलिए ही न निकला कहीं एक हल।
    क्यों बहू को यहाँ नौकरानी समझ, जुल्म ढाने लगे लोग हैं आजकल।।

    हो गई साधना हाय सारी विफल, अब निकलती हृदय से यहाँ बद्दुआ।
    जो न सोचा कभी हो गया अब वही, नर्क से भी बुरा आज जीवन हुआ।।


    लाडली जो रही मायके में कभी, हो गई आज ससुराल में वह विकल।
    क्यों बहू को यहाँ नौकरानी समझ, जुल्म ढाने लगे लोग हैं आजकल।।

    क्यों न दिखती कहीं आज संवेदना, स्वार्थ में क्यों यहाँ लोग डूबे हुए।
    साथ देते नहीं न्याय का वे कभी, दर्द से दूसरों के रहे अनछुए।।

    बढ़ गई खूब हैवानियत क्यों यहाँ, और इंसानियत क्यों हुई बेदखल
    क्यों बहू को यहाँ नौकरानी समझ, जुल्म ढाने लगे लोग हैं आजकल।।


    रचनाकार- उपमेंद्र सक्सेना एडवोकेट
    ‘कुमुद- निवास’, बरेली
    मोबा.- 98379 44187

  • माँ पर कविता हिंदी में

    माँ पर कविता हिंदी में

    यहाँ माँ पर कविता हिंदी में लिखी गयी है .माँ वह है जो हमें जन्म देने के साथ ही हमारा लालन-पालन भी करती हैं। माँ के इस रिश्तें को दुनियां में सबसे ज्यादा सम्मान दिया जाता है।

    mother their kids
    माँ पर कविता

    माँ मुझको गर्भ में ले ले

    हे ! माँ मुझको गर्भ में ले ले,
    बाहर मुझको डर लागे।
    देह-लुटेरे , देह के दुश्मन,
    मुझको अब जन-जन लागे।
    अधपक कच्ची कलियों को भी,
    समूल ही डाल से तोड़ दिया।
    आत्मा तक को नोंच लिया फिर,
    जीवित माँस क्यों छोड़ दिया।
    खुद के घर भी अरक्षित बनकर,
    अपना सब कुछ लुटा बैठी।
    गैरों की क्या बात कहूं मैं,
    अपनों ने भाग्य निचोड़ लिया।
    मेरी रक्षा कौन करेगा ,
    कम्पित मन सोता जागे ।
    हे ! माँ मुझको गर्भ में ले ले,
    बाहर मुझको डर लागे।
    देह-लुटेरे , देह के दुश्मन,
    मुझको अब जन-जन लागे।

    देह की पूंजी तुझसे पाई ,
    रक्षा इसकी कैसे करूँ ।
    नौ माह में बनी सुरक्षित ,
    अब क्या ,कैसे प्रबंध करूँ।
    जन्म बाद के पल-पल,क्षण-क्षण,
    मुझको डर क्यों लगता है।
    युवपन तक भी पहुंच ना पाऊं,
    उससे पहले जीवित मरुँ ।
    राक्षस-भेड़िए क्या संज्ञा दूं ?
    दया न क्यों, उन मन जागे ।
    हे ! माँ मुझको गर्भ में ले ले,
    बाहर मुझको डर लागे।
    देह-लुटेरे , देह के दुश्मन,
    मुझको अब जन-जन लागे।

    हे ! गिरधारी, लाज बचाने ,
    कहां-कहां तुम आओगे।
    अगणित द्रोपदियाँ बचपन लुट गई,
    कैसे सबको बचाओगे ?
    भरी सभा-सा समाज यह देखें,
    बैठा है आंखें मूंदे ।
    आह वो भरता, खुद ही डरता ,
    अब कैसे इसे जगाओगे ।
    मेरा सहारा किसको मानूँ ,
    कौन रहे मेरा होके ।
    हे ! माँ मुझको गर्भ में ले ले,
    बाहर मुझको डर लागे।
    देह-लुटेरे , देह के दुश्मन,
    मुझको अब जन-जन लागे।

    सीता तो अपहरित होकर भी,
    लाज तो फिर भी बचा पाई।
    मां की गोद जो दूर हुई मैं ,
    जानू क्या मैं ,कौन कसाई।
    रावण से कई गुना है बढ़कर,
    उनका पाप,क्योंन जग डोले।
    शेषनाग , विष्णु अवतारी ,
    बोलो, कैसे धरा बचाई।
    खून हमारे सनी हुई वह ,
    डर-डर कर खुद ही काँपे।
    हे ! माँ मुझको गर्भ में ले ले,
    बाहर मुझको डर लागे।
    देह-लुटेरे , देह के दुश्मन,
    मुझको अब जन-जन लागे।

    ✍✍ *डी कुमार–अजस्र(दुर्गेश मेघवाल)*

  • विश्व पृथ्वी दिवस / देवेन्द्र चरन खरे आलोक

    विश्व पृथ्वी दिवस / देवेन्द्र चरन खरे आलोक

    विश्व पृथ्वी दिवस / देवेन्द्र चरन खरे आलोक

    earth-day

    पृथ्वी हमें पैदा करती है।
    भूख उदर की भी हरती है।।
    जो कुछ भी उत्पन्न हुआ है।
    सब इसकी ही रही दुआ है।।


    गोदी में हम सब खेले हैं।
    खुशियों के लगते मेले हैं।।
    जल जंगल पर्वत मालाएँ।
    गीत इसी के मधुरिम गाएँ।।


    सबको शिक्षा भी देती है।
    यह परिवर्तन की  प्रेरक भी।
    पुण्य पाप की है देयक भी।।
    यहीं स्वर्ग है यहीं नर्क है ।
    करती हममें नहीं फर्क है ।।


    हमें शरण देकर रखती है ।
    पालन माता सी करती है ।
    रज कण सबके भले हेतु है।
    जीव प्रवर्तन बनी सेतु है।।


    बार- बार हम जन्म यहाँ लें।
    इच्छा है कुछ भार उठा लें।।
    जननी की सेवा भी करना ।
    इसकी शिक्षाओं पर चलना ।।


    जहाँ जरूरत उतना लेंगे।
    दोहन करने को दल देंगे।।
    क्षरण मृदा का नहीं कभी हो ।
    जंगल जन के लिए सभी हो।।


    शोभा झरने नदी झील की ।
    हम में आभा वही शील की।।
    ऊर्जा हमें प्रदान करो माँ।
    स्वर्ग यही हर बार वरो माँ।

         – देवेन्द्र चरन खरे आलोक लखनऊ

  • महान जननायक / अकिल खान.

    महान जननायक / अकिल खान.

    महान जननायक / अकिल खान

    dr bhimrao ambedkar

    14 अप्रैल सन1891में जन्म लिए,जननायक.
    नाम था भीमराव,कर्म से कह लाए महानायक।
    बचपन में,विद्यालय के बाहर अर्जित किए ज्ञान,
    मजलूमो का जब विलुप्त हो चुका था,पहचान।
    बालपन से मन में यह महान कार्य,ठान लिए,
    समाज सुधार कार्य को,अपने संज्ञान में लिए।
    न पूछो कैसे थे दिन? कैसी थी उनकी कहानी,
    भेदभाव के चलते,मुश्किल से मिलता था पानी।
    शिक्षा पर लोगों ने बनाया था,अपना अधिकार,
    दलितों को ज्ञान से रखे थे,दूर कैसा था संसार। 
    दृढ़ संकल्प से समाज को बनाया,रहने लायक,
    डॉ.बीआर आंबेडकर जी हैं,महान जननायक।

    कोलंबिया और लंदन में शिक्षा किए,हासिल,
    समाज को बनाया लोगों के रहने के,काबिल। 

    महाविद्यालयों में गुरू के रूप में हुए थे,दाखिल,
    बाबासाहेब के मुरीद हो गए,समाज के कातिल।
    माता-पिता,गुरु के आशीर्वाद से बनगए नेता,
    जनसभा,लेखों से बन गए वो लोगों के चहेता।
    बाबासाहेब के लिए लेखनी बना,लिखने लायक
    डॉ.बीआर आंबेडकर जी हैं,महान जननायक।

    सभी के लिए निर्मित किए,एक महान संविधान,
    संपूर्ण जग में अलग पहचान बनाया,हिन्दुस्तान।
    26जनवरी1950 से मनाते हैं, गणतंत्र दिवस,
    बुराईयों को छोड़ने के लिए लोग गए हैं,विवश।
    जीवन के लिए संविधान बन गया है,सहायक,
    डॉ.बीआर आंबेडकर जी हैं,महान जननायक।

    जब समाज में बुराईयां,अस्पृश्यता थी व्याप्त,
    तब बाबासाहेब ने कुरीतियों को किया,समाप्त।
    कहता है’अकिल’,अच्छाइयों को कर्म में भर लो, 
    हिन्द के लिए अपने जीवन को अर्पित,कर लो।
    “जननायक” जी पर कविता है,प्रेरणा दायक,
    डॉ.बीआर आंबेडकर जी हैं,महान जननायक।

    14अक्टूबर1956 को अपनाए थे,बौद्ध धर्म,
    सदा जन हितैषी, प्रेरणादायक था उनका कर्म।
    6दिसंबर 1956को,जग को कह गए अलविदा,
    महान व्यक्तित्व की यादें,संसार में रहेगी सदा।
    हर क्षेत्र में शोक की लहर,दु:ख की बयार चली,
    डा.बीआर अंबेडकर जी को विनम्र श्रद्धांजलि।
    धन्य है वह शख्स,जो नियमों को बदल दिए,
    आजादी से जीने के लिए,मजबूत पहल किए।
    मरणोपरांत “भारत रत्न” का मिला है सम्मान,

      इतिहास में बना गए,एक अलग ही पहचान।
    प्यारे भारत वासियों,जरा याद उन्हें भी कर लो,
    महान लोगों के यादों को,अपने हृदय में भर लो।
    संविधान के नियम है,अनमोल,जीवनदायक,
    डॉ.बीआर आंबेडकर जी हैं,महान जननायक।

    अकिल खान.
    सदस्य, प्रचारक” कविता-बहार” जिला – रायगढ़ (छ.ग.).

  • श्रीरामनवमी पर कविता

    श्रीरामनवमी पर कविता

    श्रीरामनवमी पर कविता: चैत्र मास के शुल्क पक्ष की नवमी तिथि के दिन ही सृष्टि के पालनकर्ता भगवान विष्णु ने धरती पर श्री राम के रूप में जन्म लिया था। राम लला के जन्म की पवित्र बेला को ही राम नवमी के उत्सव के रूप में मनाया जाता है। भगवान विष्णु अयोध्या के राजा दशरथ के घर जन्म लेकर उनके अवतार में स्वरूप के दर्शन हुए।

    Ram hanuman
    ramji par hindi kavita

    हर पल जो यादों में/प्रवीण शर्मा

    हर पल जो यादों में रहते,

    मेरा वंदन राम हैं

    रोम-रोम में राम बसे हैं,

    अलख निरंजन राम हैं।

    जग जिसकी खुशबू से महके,

    ऐसा चंदन राम है।

    राम सभी के दिल की धड़कन

    और अभिनंदन राम है ।

    राम बसे हैं जन-जन में,

    राम बसे हर महफिल में

    सबका प्यार राम से है और,

    राम बसे हैं तिल-तिल में ।

    सूरज की किरणों में राम,

    पुरवाई पवनों में राम ।

    हनुमान के हृदय में और

    दशरथ के चरणों में राम ।

    कौशल्या का नूर है राम,

    सीता का सिंदूर है राम ।

    राम तपस्वी के तप में है,

    भक्ति में भरपूर हैं राम ।

    नगर – नगर और गाँव में राम,

    पंचवटी की छाँव में राम ।

    राम समुंदर की लहरों में,

    और केवट की नाव में राम ।

    मर्यादा की शाला राम,

    प्रेम भरा हैं प्याला राम ।

    राम मंत्र, सामग्री समिधा,

    हवनकुंड की ज्वाला राम ।

    तुलसी, केशव, गुप्त, कबीरा।

    दिनकर और निराला राम ।

    महादेवी, प्रसाद, पंत और

    नीरज है मतवाला राम ।

    विनय पत्रिका, कथा स्वयंवर,

    गीत बने जल धारा राम ।

    यामा, कामायनी संग में,

    बच्चन की मधुशाला राम ।

    राम तुम्हारे आदर्शों/ गोपालकृष्ण अरोड़ा

    राम तुम्हारे आदर्शों पर फिर से आज कुठार है।

    फिर से तेरी जनम भूमि पर खर-दूषन का वार है।

    फिर से धरा शरण आई है, फिर से सुर-मुनि त्रस्त हैं।

    फिर से दनुज रक्त संचय में, होते जाते व्यस्त हैं।

    कब के विश्वामित्र खड़े हैं, राघव तुम्हें पुकारते ।

    कब से यह शिव धनुष पड़ा है, कब से जनक निहारते।

    दशरथ नंदन, वृद्ध पिता के फिर से वचन निबाह लो ।

    अस्थि – शैल से हे रण-कर्कश, यूँ मत फेर निगाह लो ।

    भूमि सुता को हरकर रावण, फिर से है ललकारता ।

    घर-घर में सुग्रीव तुम्हारी, आकुल राह निहारता ।

    हे मर्यादा-सिंधु, सेतु बाँधोगे कब सम्मान का ?

    व्यर्थ नष्ट होगा भरताग्रज, बोलो कब विज्ञान का ?

    रावण के दस शीश गिरेंगे, कब कटकर फिर धूल में ?

    कब से मानवता महकेगी, इस धरती के फूल में ?

    विकल अयोध्या पूछ रही है-रामराज कब आएगा ?

    कब भारत का बच्चा-बच्चा, रघुपति राघव गाएगा ?