बेखुदी की जिंदगी- मनीभाई नवरत्न

बेखुदी की जिंदगी…

बेखुदी की जिंदगी हम जिया करते हैं।

शायद इसलिए हम पिया करते हैं ।

रही सही उम्मीदें तुझ पर अब जाती रही।
ना समझ बन गए हैं कोई सोच आती नहीं ।
मिली तुझसे जख्मों को हम सीया करते हैं ।

बेखुदी की जिंदगी…

बेशुमार दौलत क्या? हमको पता नहीं ।
बेपनाह मोहब्बत क्या ?तुमको पता नहीं।
फिर हम सा कोई फकीर ,क्यों प्यार किया करते हैं ।

कविता संग्रह
कविता संग्रह

बेखुदी की जिंदगी…

प्यार कोई कसमों को, देखती कहां है ?
दुनिया की रस्मों को, सोचती कहां है ?
दुनिया के लिए रहो प्यारी ,
दुआ दिल से दिया करते हैं ।

बेखुदी की जिंदगी…

🖋मनीभाई नवरत्न

मनीभाई नवरत्न

यह काव्य रचना छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले के बसना ब्लाक क्षेत्र के मनीभाई नवरत्न द्वारा रचित है। अभी आप कई ब्लॉग पर लेखन कर रहे हैं। आप कविता बहार के संस्थापक और संचालक भी है । अभी आप कविता बहार पब्लिकेशन में संपादन और पृष्ठीय साजसज्जा का दायित्व भी निभा रहे हैं । हाइकु मञ्जूषा, हाइकु की सुगंध ,छत्तीसगढ़ सम्पूर्ण दर्शन , चारू चिन्मय चोका आदि पुस्तकों में रचना प्रकाशित हो चुकी हैं।

Leave a Reply