Category: हिंदी कविता

  • पर्यावरण संकट-माधवी गणवीर

    पर्यावरण संकट-माधवी गणवीर

    पर्यावरण संकट

    पर्यावरण संकट-माधवी गणवीर

    जीवन है अनमोल, 
    सुरक्षित कहां फिर उसका जीवन है,
    प्रक्रति के दुश्मन तो स्वयं मानव है,
    हर तरफ प्रदूषण से घिरी हमारी जान हैं,
    फिर भी हर वक्त बने हम कितने नादान है।

    मानव हो मानवता का 
    कुछ तो धरम करो,
    जीवन के बिगड़ते रवैय्ये का 
    कुछ तो करम करो
    चारो ओर मचा हाहाकार है
    प्रदूषण का डंका बजा है।
    वायु, मर्दा, ध्वनि जल
    सब है इसके चपेट में।
    ये सुरक्षित तो सुखी हर इंसान है।
    हर तरफ प्रदूषण से घिरी जान है ।
    फिर भी हर वक्त ……..

    दूर-दूर तक फैली थी हरियाली,
    जिससे मिलती थी खुशहाली,
    धड़ल्ले से कटते वन,जंगल सारे,
    हरियाली का चारो तरफ तेजी से उठान है,
    बिना वृक्ष के जीवन कैसा विरान है।
    फिर भी हर वक्त ……

    नदियां की थी पावन धारा
    मानव ने ही दूषित किया सारा,
    जल जीवन के संकट से,
    कैसे उभरे इसके कष्ट से,
    आओ ढूढे इसके कारण 
    जिससे मानव जीवन ही परेशान है।
    फिर भी हर वक्त बने हम कितने नादान है।

    माधवी गणवीर
    राजनादगांव
    कविता बहार से जुड़ने के लिये धन्यवाद

  • पर्यावरण हमारा /आचार्य मायाराम ‘पतंग’

    पर्यावरण हमारा /आचार्य मायाराम ‘पतंग’

    पर्यावरण हमारा /आचार्य मायाराम ‘पतंग’

    पर्यावरण हमारा /आचार्य मायाराम 'पतंग'

    हमको जीवन देता है यह पर्यावरण हमारा ।

    इसे नष्ट करने से होगा जीवन नष्ट हमारा ॥

    अज्ञानी हम ज्ञान राशि,

    औरों को बाँट रहे हैं।

    उसी डाल पर बैठ उसे ही,

    जड़ से काट रहे हैं।

    माँ प्रकृति ने हमको पाला,

    अपना दूध पिलाकर ।

    हम उसको ही पीड़ित करते,

    तिल-तिल जला जलाकर ।

    सोचो फिर कैसे हो पाएगा कल्याण हमारा ?

    हमको जीवन देता है यह पर्यावरण हमारा

    पेट फाड़कर पर्वत का हम,

    पत्थर बजरी लाते।

    काट-काटकर जंगल,

    नग को नंगा करते जाते ।

    नंगे हैं जो पर्वत बोलो

    किसकी शर्म करेंगे ?

    निश्चित भोगेंगे वैसे ही,

    जैस कर्म करेंगे।

    कुदरत को अपमानित करके, क्या सम्मान हमारा ?

    हमको जीवन देता है यह पर्यावरण हमारा ॥

    धरती माँ ने बहुत फूल फल,

    देकर हमको पाला ।

    रस बरसाते सूरज चंदा,

    देकर हमें उजाला ।

    पवन प्राण बन स्वयं हमारी

    साँसों में बसती है।

    वर्षा ही जीवन धारण कर,

    फसलों में हँसती है।

    मानवता को मिला निरंतर सुखकर सत्य सहारा।

    हमको जीवन देता है यह पर्यावरण हमारा ॥

    रखिए इसका ध्यान जीव को,

    चाहो अगर बचाना।

    जितने ज्यादा लगा सको

    धरती पर पेड़ लगाना ।

    सर सरिता का जल जीवन की

    प्रतिपल प्यास बुझाता ।

    प्रकृति प्राणियों का सचमुच है,

    माँ-बेटे का नाता ।

    समझो संतानों के नाते क्या कर्त्तव्य हमारा।

    हमको जीवन देता है यह पर्यावरण हमारा ॥

  • पेड़ की पुकार / सुनहरी लाल वर्मा ‘तुरंत’

    पेड़ की पुकार / सुनहरी लाल वर्मा ‘तुरंत’

    पेड़ की पुकार / सुनहरी लाल वर्मा ‘तुरंत’

    save tree save earth

    रो-रोकर एक पेड़

    लकड़हारे से एक दिन बोला

    क्यों काटता मुझको भैया

    तू है कितना भोला !

    सोच समझ फिर बता मुझे

    मैं तेरा क्या लेता हूँ?

    मैं तो पगले! तुझको, जग को

    बहुत कुछ देता ही देता हूँ।

    सूरज से प्रकाश लेकर

    मैं खाना स्वयं पकाता हूँ।

    धरती माँ से जल ले-लेकर

    अपनी प्यास बुझाता हूँ।

    पी जहरीली वायु, तुझे

    मैं शुद्ध पवन देता हूँ,

    शीतल छाया देकर तेरा

    दुःख भी सब हर लेता हूँ।

    स्वयं धूप में तपकर तेरा

    ताप मिटाता रहता हूँ,

    अंदर-अंदर रोता फिर भी

    बाहर गाता रहता हूँ।

    तेरे नन्हे-मुन्नों को निज

    छाया तले झुलाता हूँ

    मीठी-मीठी लोरी गाकर

    अपनी गोद सुलाता हूँ।

    अपने हर दुःख की औषधि

    काट गिराता है मुझको ही,

    तू मुझसे ही पाता है,

    तू मेरा ही दिया खाता है।

    वर्षा नहीं देख पाएगा

    ना तू अन्न उगा पाएगा

    धरती ऊसर बन जाएगी

    फिर बतला तू क्या खाएगा ?

    देख न पाएगा बसंत तू

    बाढ़ रोक ना पाएगा।

    मुझे काट देगा पगले !

    तू जीते जी मर जाएगा ।

  • दान पर दोहे / डॉ एनके सेठी

    दान पर दोहे / डॉ एनके सेठी

    दान पर दोहे

    देवें दान सुपात्र को,यही न्याय अरु धर्म।
    तज दें मन से मोह को,सत्य यही है कर्म।।1।।

    न्याय दानऔर धर्म का,अब हो रहाअभाव।
    आज जगत से मिट रहा,आपस का सद्भाव।।2।।

    सत् का जीवन में कभी, होता नहींअभाव।
    होता है जो भी असत,रहे न उसका भाव।।3।।

    करता जो भी दान है, वह पाता सम्मान।
    अनासक्ति के भाव का, मन से करता ध्यान।।4।।

    जीवन में हर दान ही, त्याग बिना है व्यर्थ।
    स्वार्थ भाव होता जहाॅं, वहाॅं न कोई अर्थ।।5।।

    पाता जो भी दान है, मन से होय प्रसन्न।
    दाता का बढ़ता रहे,खुशियाॅं अरु धन अन्न।।6।।

    बढ़े दान से धन सदा, खुशियाॅं मिले अपार।
    ईश्वर का आशीष भी, मिलता बारंबार।।7।।

    डॉ एनके सेठी

  • फ़ैसले से फ़ासला इंसाफ़ का होने लगा/ रेखराम साहू

    फ़ैसले से फ़ासला इंसाफ़ का होने लगा

    फ़ैसले से फ़ासला इंसाफ़ का होने लगा।
    यह तमाशा देखकर फ़रियाद है रोने लगा।।

    पाप दामन में बहुत हैं,पर उसे परवाह कब?
    गंग वह उल्टी बहाकर दाग़ है धोने लगा।।

    इस क़दर उसकी हवस है आसमां को छू रही।
    पाँव में पर लग गए जब वह ज़मीं खोने लगा।।

    वक़्त था जब आदमी का भार ढोते थे गधे।
    अब गधों भार ही है आदमी ढोने लगा।।

    बीज पुरखों से गए बोए अमन के बाग़ में।
    आज़ दंगा क्यों भला औलाद है बोने लगा।।

    जागना था रात में जिस रोज़ चौकीदार को।
    बेख़बर बेवक़्त वह उस रात ही सोने लगा।।

    हो गया जब पार दरिया तो मुसाफ़िर ने कहा।
    नाख़ुदा क़श्ती तुम्हारी दूर कर कोने लगा ।।

    रेखराम साहू