हर पल उत्सव सा मनालें

हर पल उत्सव सा मनालें – केवरा यदु “मीरा “

holi
holi

जिंदगी चार दिन की  चलो गीत गालें ।
हँस लें हम खुद औरों  को भी हँसालें ।
चाहें तो जिन्दगी को हम इस तरह सजालें ।
हर दिन दिवाली होली उत्सव मनालें ।


न बेरंग जीवन  हो संग मिलकर संवारें ।
रहें हरपल मगन छूटे हँसी के फव्वारें।
न हो भूखा पड़ोसी चलो मिल बाँट खालें।
जिंदगी का हर पल उत्सव सा मनालें ।


बेंटियों को रावण से  चल कर बचालें ।
सिसकती हुई बेटियों को हम हँसालें ।
रंगों की होली  से तन मन  रँगालें ।
दुश्मन रहे न कोई  मीत सबको बनालें ।


जिंदगी है उत्सव  नहीं उदासी हम पालें
चलो आज  सबको गले से लगालें।


केवरा यदु “मीरा “
राजि

कविता बहार

"कविता बहार" हिंदी कविता का लिखित संग्रह [ Collection of Hindi poems] है। जिसे भावी पीढ़ियों के लिए अमूल्य निधि के रूप में संजोया जा रहा है। कवियों के नाम, प्रतिष्ठा बनाये रखने के लिए कविता बहार प्रतिबद्ध है।

Leave a Reply