जय जय वरदानी
जयति मातु जय जय वरदानी।
सब जग पूजे मुनि जन ज्ञानी।।
नित नित ध्यान करूँ मैं माता।
तुम सब जन की भाग्य विधाता।।
मातु ज्ञान की तुम हो सागर।
जगत ज्ञान से करो उजागर।।
सदा मातु बसना तुम वाणी।
जय जय वंदन वीणापाणी।।
…..भुवन बिष्ट
– घनाक्षरी
चाहे ठंड का कहर
आधी रात का पहर
तिलभर न हिलते,
खड़े , सीना तान के।
डरते न तूफान से
डटे हैं बड़ी शान से
भूख ,प्यास ,नींद छोड़,
रखवारे मान के।
समर्पित हैं देश को
मातृ -भू जगदीश को
तन, मन ,धन सब,
सुर -लय गान के।
लगे सब देव दूत
भारत माँ के सपूत
बचाये त्रासदी से वो,
निज धर्म मान के।
पुष्पा शर्मा “कुसुम”
नमन आपको बापू, नमन हैैं बारम्बार।
सविनय अवज्ञा आंदोलन चलाया, अत्याचार के आप प्रतिकार।।
खादी को किया था आपने प्यार, स्वदेशी अपनाया।
सत्य, अहिंसा के हथियार से गौरों को खूब छकाया।।
आजादी के परवाने थे,सत्याग्रह के आप रहे प्रतीक।
नमक छोडो आंदोलन की भी चले आप लीक।।
साबरमती आश्रम में जीवन गुजारा,पोरबंदर के पूत ।
सादा खाया,सादा पीया, हाथों जिन्होंने काता था सूत।।
सुभाष चंद्र बोस ने राष्ट्र पिता नाम से संबोधित किया।
आजादी के नायक गांधी, आजादी के लिए ही जो जिया।।
भेदभाव सारे मिटा दिये, अस्पृश्यता मिटा डाली ।
विदेशी कपडों की होली तक जला डाली।।
उपवास रखे,गये अनेक बार जेल की सजा काटी थी।
सत्य, अहिंसा के दूत गांधी,धन्य हो गई भारत की ये मााटी थी।।
सेवा करना था काम उनका, स्वच्छता को जिन्होंने बल दिया।
अहिंसा के बल पर अंग्रेजों से लोहा लिया।।
शहीद दिवस पर आओं हम सब मिलकर कर लें बापू को प्रणाम।
राजघाट पर बनी समाधि, ढलने न पाये इस दिवस की शाम।।
सीधा साधा ,आंंखों पर चश्मा ताने ।
याद आते रहेेंंगे आजादी के गांधी से सच्चे परवाने।।
जय जय भारत की अमर भूमि, तुझ पर जन्मे वीर अनेक।
गांधी जी इतिहास में अमर रहेेंगे, युवा पीढ़ी तू भी जरा देख।।
धार्विक नमन, “शौर्य”,असम, 9828108858
माँ के रूप में ममता हैं बेटियां,
ओस की बूंद सी होती है बेटियां,
पिता की ताकत होती है बेटियां,
परिवार की शान होती है बेटियां ।
स्वभाव से शर्मिली होती है बेटियां
कक्षाओ में प्रथम आती है बेटियां
परिवार को जोडे रखती है बेटियां
भाई की कलाई की शान है बेटियां
देश की धरोहर होती है बेटियां
ओलम्पिक में पदक दिलाती है बेटियां
आईएएस परीक्षाओ में भी अब्बल आती है बेटियां
एवरेस्ट की शिखर पर चढ जाती है बेटियां
रोशन करेगा बेटा तो एक ही कुल को,
दो- दो कुल की लाज होती है बेटियां,
कोई नहीं है एक दूसरे से कम,
हीरा यदि है बेटा तो मोती होती है बेटियां ।।
कालिका प्रसाद सेमवाल