विश्व जल दिवस 22 मार्च को मनाया जाता है। इसका उद्देश्य विश्व के सभी देशों में स्वच्छ एवं सुरक्षित जल की उपलब्धता सुनिश्चित करवाना है साथ ही जल संरक्षण के महत्व पर भी ध्यान केंद्रित करना है। विश्व जल दिवस पर कविता बहार की एक कविता –
पानी का महत्व
पानी कहता-पानी कहता, मुझे बचाओ अब मुझे बचाओ,
बहता पानी यह भी कहता, बेकार ना मुझे बहाओ।
पानी को यूँ व्यर्थ बहाना, नहीं है अच्छी बात,
बूँद बूँद से गागर भरती , ये कैसे समझाऊँ आज।
अपने गिरते स्तर को देखकर, कहता अब ये सलिल,
पानी को बचाइये , इसका स्तर बढाइये , सब साथ हिलमिल।
कुछ कीमत में भी मिल जाता हूँ, सोचो कुछ तो अब,
आगे क्या हो जायेगी कीमत, ये सोचोगे कब।
पॉलीथिन का उपयोग न करें, न इसे जलाइये ।
वातावरण प्रदूषण मुक्त रखें, पानी पीने योग्य बनाइये ।
हरियाली भी नहीं बची तो पानी कहाँ से पाओगे,
हर व्यक्ति एक वृक्ष लगाए तो जीवन सुखी बनाओगे।
भारत में ही कुछ प्रतिशत बचा है पीने योग्य पानी,
समय रहते संभल जाओ, नहीं तो आगामी पीढ़ी को याद आएगी नानी।
संत रहीम ने भी क्या खूब लिखा –
रहिमन पानी राखिये “बिन पानी सब सून”
पानी गए न ऊबरे, मोती, मानुष , चून ।
-प्रिया शर्मा