शाकाहार सर्वोत्तम आहार
**********************
स्वस्थ रहै तन – मन हम सबका ,
बनै सरल व्यवहार है ।
सर्वोत्तम आहार जगत में ,
केवल शाकाहार है ।।
मिला सुखद वरदान ईश का ,
कुदरत का भण्डार है ।
कंद – मूल – फल मेवा खाकर ,
करलो निज उद्धार है ।।
जैसा भोजन वैसा ही मन ,
कहते सुजन विचार है ।
शाकाहारी मनुज जगत में ,
नही कभी लाचार है ।।
पौष्टिकता भरपूर समाहित ,
सदाचार भी साथ है ।
बौद्धिक क्षमता प्रबल बनाए ,
दिव्य दमकता माथ है ।।
भाव मनोहर सात्विक होता ,
दृढ़ श्रद्धा विश्वास है ।
करुणा दया क्षमा मृदुभाषी ,
शुचिता रहती पास है ।।
शाकाहारी व्यंजन रुचिकर ,
हरि करते स्वीकार है ।
धरती मां ने जीव जगत पर ,
किया परम उपकार है ।।
✍ … राजेश कुमार शर्मा
धौलपुर , राजस्थान
Tag: hindi poem on food
Hindi poem on food
शाकाहार सर्वोत्तम आहार / गीता सागर
शाकाहार सर्वोत्तम आहार–दोहा
भोजन शाकाहार को, खाते हैं जो लोग।
जीते लंबी उम्र तक, पाते बदन निरोग ।।
शाकाहारी जो बने, रहे सदा संतोष।
स्वच्छ रहे तन मन सदा, शीघ्र न आये रोष।।
शाकाहारी अन्न के , मिलते लाभ अनेक ।
जीवन होता सादगी, हो विस्तार विवेक।।
सादा भोजन उच्च है, कहते संत सुजान।
महापाप है जीव वध ,लेना तुम संज्ञान।।
भोजन शाकाहार में ,लगे न कोई पाप।
वध मत करना जीव का, देते हैं वे श्राप ।।
लाखों रुपये की दवा,होती शाकाहार।
लागू करें समाज में, सुखी रहे परिवार।।
शाकाहारी बन सदा, मानों गीता बात।
पशु पक्षी से प्रेम कर, न हो जीव आघात ।।
गीता सागर
इन्दरपुर, बसना महासमुन्द छ. ग.सभी से कहते वीरा/अलका जैन आनंदी
शाकाहार
वीरा कहते है सदा,चले अहिंसा राह।
राग-द्बेष को छोड़ दो,सज्जन की यह चाह।।
सज्जन की यह चाह,
सत्य की राह बताते।
अज्ञानी कर पाप,
पाप फिर उन्हें सताते।।
अलका शाकाहार,
छोंक सब्जी में जीरा।
मानवता है धर्म,सभी से कहते वीरा।।
हिंसा करना मत कभी,कहते वीर महान।
दया-धर्म की राह पे,चलते संत सुजान।
चलते संत सुजान,
बात ये सब अपनाओ।
एक बड़ा उपहार,
साग-फल ताज़ा खाओ।।
अलका की मनुहार,मनुज का धर्म अहिंसा।
काम-क्रोध को त्याग,जीव की करे न हिंसा।।
अलका जैन आनंदी
ओशिवारा मुंबई दूरभाषशाकाहार सर्वोत्तम आहार / अनिता आचार्य
विषय :- शाकाहार सर्वोत्तम आहार
मानव जीवन है अनमोल
इसको ना तुम करो बेकार
एक पुरानी कहावत है
सादा जीवन उच्च विचार
शाकाहार सर्वोत्तम आहार
इसपर सब मिलकर करो विचार
तन मन में जो ताजगी भरे
रोम रोम में जो स्फूर्ति भरे
खाओ खूब फलाहार
खाओ तुम ऐसा आहार
झाँक के देखो अपने अंदर तुम
किसी की हत्या करना क्या शोभा देता है
किसने हक दिया है हमको
जब किसी को जीवनदान हम दे नहीं सकते
तो कोई हक नहीं बनता है
किसी के जीवन को अंत करने का
मानव धर्म नहीं कहता है
किसी की जान लेने को
स्वच्छ मन और स्वस्थ तन
बनाना है
शाकाहार सर्वोत्तम आहार को
अपनाना है
मत करो किसी के जीवन से तुम खिलवाड़
खोल लो बंद दिमाग का किवाड़
ये बात सौ प्रतिशत सच है
शाकाहार ही सर्वोच्च आहार
शांत मन और उचित मन से
तुम एक बार कर लो विचार
मानव जीवन बहुत मुश्किल से है मिलता
किसी के संग न करो दुर्व्यवहार
गाय घोड़ा हाथी हिरण
जानवर होकर भी शाकाहारी है
इंसानो को इश्वर ने शाकाहारी बनाया है
हमे ये याद रखना चाहिए
शेर बिल्ली जैसे ना
हमारी बनावट है
ना हमारे पंजे है
ना नुकीले दांत है
ना वैसी पाचन शक्ति हैं
ना ही वैसी आंत है
जानवर अपना धर्म निभाते
फिर हम मनुष्य क्यूँ है भूल जाते
चलो मिटाए भ्रांतियों को
तन-मन को स्वच्छ बनाते है
छोड़कर मांस मछली को खाना
शाकाहारी को अपनाते है
दाल सोयाबीन पनीर में
प्रोटीन की प्रचूर मात्रा है
सब्जियों को तुम जी भर खाओ
इसमे ताकत भरमार है
एक बात को गांठ बाँध लो
शाकाहार ही सर्वोत्तम आहार है
अनिता आचार्य
महाराष्ट्रशाकाहार है सर्वोत्तम आहार/चंद्रकला भरतिया
शाकाहार है सर्वोत्तम आहार।
जैसा खाते अन्न, वैसा होता मन।
भरा रहता मन शुद्ध, पवित्र विचारों से।
फटक न पाते कुविचार मन में ।।
दूध सर्वश्रेष्ठ आहार कहलाता।
बिन माँ के बच्चे, पाले जाते गोदुग्ध पर ही।
स्वाभाविक रूप से बाढ़़ होती बच्चों की।
बाधा कोई कभी न आती।।
नाना प्रकार के फल- सब्जियाँ,
दी प्रकृति ने हमें, भर- भर पोषक तत्व।
कच्चे रूप में खाते जो लोग,
रोग मुक्त वे सदा ही रहते।।
उर्वरक भूमि से उपजे अनाज,
जीवन रस से भरे हुए हैं।
शुद्ध जैविक रूप से उगाए जाते गर,
जीवन स्वस्थ्य हमारा बनाते।।
विस्तार शाकाहार का आज हुआ है। दस प्रतिशत विदेशी भी जीते शाकाहारी जीवन है।
कई नामचिन खिलाड़ी देश के हैं शाकाहारी।
तंदरुस्त हैं वे, खेल जगत में नाम कमाया।।
खाओ, स्थानीय उत्पाद,स्वाभाविक रूप में।
चमत्कारी परिणाम इनसे मिलता।
रोग- दोष सभी मिट जाते।
स्वस्थ्य दीर्घायु मानव पाता।।
चंद्रकला भरतिया
नागपुर महाराष्ट्र.