गुरु की मार
गुरु की महिमा कोन जान पाया है
गुरु को भगवान का दूजा रूप बताया है
आप हमें डांटते हैं पीटते हैं
आप जीवन का सार सिखाते हैं
आप की प्रवृत्ति जैसे कुम्हार
पीटता है घड़े को देने को आकार
क्षति न पहुंचे तो देता है आधार
मार में ही तो छिपा है आप का प्यार
इन्हें भी पढ़ें
CLICK & SUPPORT
अगर किसी से एक अक्षर भी शिखा हो
जिसके आदर में सर झुक जाता हो
वही गुरु है।।
आपसे भेट को हर पल तत्पर रहता हूं
आपके चरणों में मेरा सादर प्रणाम करता हूं
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
©Mr.Agwaniya