आओ मिल कर योग करें हम
चेतन्य रहे अपना ये तन मन ।
आओ मिल कर योग करें हम ।।
स्वास्थ्य साधना करनी सबको
यह संदेश दिया जाए ।।
सदा हमे रहना है सुखी तो ।
आओ योग किया जाए ।।
योग करोगे दूर रहेंगे,सदा हमारे रोगों का गम ।।
आओ मिल कर योग करें हम ।।
जीवन का गर बने नियम ये ।
तो हर इक मन बच्चा हो ।।
योग को हिस्सा बना लो अपना ।
स्वास्थ्य हमेशा अच्छा हो ।।
कभी बीमारी रोग के भय से,किसी की ना हों आंखे नम ।।
आओ मिल कर योग करें हम ।।
यह कानून ना बना किसी का ।
ना ही इक ये दिवस मात्र है ।।
हम सबका ही भला है इसमें ।
अपना लो ना ये बुरा साथ है ।।
इतना इसको अपनाओ की,
कभी कही ना पाए थम ।।
चेतन्य रहे अपना ये तन मन ।
आओ मिल कर योग करें हम ।।
शिवांगी मिश्रा
Leave a Reply